टीएमयू एग्रीकल्चर कॉलेज के गंगा चैंपियंस क्लब का रामगंगा घाट पर क्लीन एंड अवेयरनेस कैंपेन

Ganga Champions Club of TMU Agriculture College organised a clean and awareness campaign at Ramganga Ghat

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के गंगा चैंपियंस क्लब की ओर से रामगंगा घाट- मुरादाबाद पर विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता एवम् जागरूकता अभियान चलाया गया। नोडल ऑफिसर डॉ. गणेश दत्त भट्ट बताते हैं, गंगा चैंपियंस क्लब ने चार घंटे तक रामगंगा घाट पर स्वच्छता एवम् जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें गंगा चैंपियंस क्लब के सदस्यों ने घाट से प्लास्टिक की बोतलंे और ग्लास, मिट्टी की मूर्तियां, डिस्पोजल, प्लास्टिक के खाली बोरे आदि वेस्ट मैटेरियल एकत्र किया। कैंपेन के दौरान छात्रों ने समझाया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हरेक नागरिक की प्रतिदिन की जिम्मेदारी है। एग्रीकल्चर कॉलेज की फैकल्टीज़ और छात्रों ने स्थानीय समुदाय को रामगंगा को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इससे पूर्व एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. प्रवीण कुमार जैन ने गंगा चैंपियंस क्लब के सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। उन्होंने कहा, विश्व स्वच्छता दिवस हमें प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी का अहसास कराता है। इस अवसर पर डॉ. गणेश दत्त भट्ट, डॉ. महेश सिंह, डॉ. अमित मौर्य, डॉ. सुषमा सिंह के मार्गदर्शन में लगभग 50 स्टुडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। गंगा चैंपियंस क्लब के सदस्यों ने संकल्प लिया, वे आगे भी समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते रहेंगे। गंगा चैंपियंस क्लब की ओर से स्टुडेंट्स- मुकुन्द सिंह, लोचन व्यास, आनन्द राज, सार्थक, शनि राज, शुभ्रा सिंह, निहारिका नयन, समृद्धि सक्सेना आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।