
श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश की निगाह भारत को हरा उलटफेर करने पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव की अगुआई में विजयरथ पर सवार मौजूदा चैंपियन भारत अब बांग्लादेश से बुधवार को दुबई में अपना दूसरा सुपर 4 मैच भी जीत कर टी 20 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में स्थान बनाने के मकसद से उतरेगा। भारत के हौसले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सुपर 4 मैच में भी पूरी तरह पस्त कर छह विकेट से जीत के बाद बुलंद हैं। बांग्लादेश से पूरे रंग में चल रहे भारत को सुपर 4 में रोकने की उम्मीद बेहद कम है। मुल्क के सरहदी सूबे पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उनके बचपन के साथी उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की बल्लेबाजी को भारत के कप्तान सूर्य ने बिल्कुल ’सही आग और बर्फ‘ का संयोजन बताया है। खासतौर पर अभिषेक शर्मा ने खासतौर पर बाएं हाथ के तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह पहली ही गेंद से प्रहार कर उसे पस्त करने में यकीन रखते हैं उसके मद्देनजर बांग्लादेश के लिए मौजूदा टूर्नामेट में सबसे ज्यादा सात विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज मुस्तफिजुर रहमान के लिए रोकना मुश्किल चुनौती तो होगा ही तकनीक रूप से दक्ष किताबी शॉट खेलने वाले शुभमन गिल से पार पाना बेहद मुश्किल होगा। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बेशक सुपार 4 मैच में बेहद आसान जीत मिली लेकिन उसके क्षेत्ररक्षकों खासतौर पर बल्ले से धमाल करने वाले अभिषेक शर्मा ने जिस तरह दो, कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने एक एक कैच सहित जिस तरह कुल पांच कैच टपकाए उससे सबक लेते हुए बुधवार को सभी कैच लपकने होंगे। फील्डिंग कोच टी दिलीप हालांकि भारतीय टीम की फील्डिंग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए खासी मेहनत कर रहे हैं लेकिन बावजूद उनके हाथ से गेंद फिसल रही है।
भारत को टी 20 में पिछले दो बरस में मात्र तीन हार झेलनी पड़ी है उसमें एक जिम्बाब्वे के खिलाफ झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश पिछले मैच में श्रीलंका को सुपर 4 में हराने के बाद भारत को भी बुधवार को हरा उलटफेर करने आस लगाए है। । भारत ने बांग्लादेश से अपने 16 मैच जीते और मात्र एक हारा है। भारत के इस शानदार रिकॉर्ड के मद्देनजर बांग्लादेश के खिलाफ उसके खिलाफ जीत की आस सपना ज्यादा और हकीकत कम नजर आती है। बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ धीमी पिच का पूरा लाभ उठाया और उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिल कर 45 रन देकर आपस में पांच विकेट बांट कर उसे सुपर 4 में हरा कर उससे ग्रुप मैच की हार का हिसाब चुकता कर दिया था। बांग्लादेश यदि भारत पर सुपर 4 में जीत दर्ज करता है तो फर वह फाइनल में स्थान बनाने की सोच सकता है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के शीर्ष में खेलने से भारत संजू सैमसन को मध्यक्रम में आजमा रहा है। संजू सैमसन के बड़ी चुनौती मुस्तफिजुर रहमान से दुबई की धीमी पिच पर निबटना बड़ी चुनौती होगा। दुबई की पिच के धीमी ही रहने की उम्मीद है और इस पर खासतौर पर बीच के ओवर में तेजी से रन बनाना बड़ी चुनौती होगा।
भारत की खुशकिस्मती कहिए की अभिषेक और शुभमन की सलामी जोड़ी बड़े शॉट खेलने के साथ स्ट्राइक रोटेट करने में इतनी माहिर है ही इन दोनों के बाएं और दाएं हाथ के संयोजन के सामने बांग्लादेश या किसी भी अन्य प्रतिद्वंद्वी के लिए रोक पाना खासी मुश्किल चुनौती होगा। भारत ने ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद से पूरी तरह प्रयोग करते हुए थोड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज को छोड़ कर अपने शुरू के तीनों ग्रुप मैचों और पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच बेहद आसानी से जीते हैं।
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव की उन्हें एकदम नजरअंदाज करने की रणनीति से पस्त है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ही नहीं उसके फील्डर ने उकसाने की पूरी कोशिश की । इस पर खासतौर पर अभिषेक शर्मा ने जिस तरह पंजाबी में उन्हीं के अंदाज में पलट कर जवाब दिया उनसे उनकी बोलती बंद हो गई है। बांग्लादेश ने ग्रुप मैच में श्रीलंका से छह विकेट से हारने के बाद उसे जिस तरह सुपर 4 मैच में सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और तौहीद हृदय के अर्द्धशतकों और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के तीन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन के दो विकेट की बदौलत एक गेंद के बाकी रहते चार विकेट से हासिल जीत से उसके हौसले बेशक बुलंद होंगे। बावजूद इसके बांग्लादेश की दिक्कत यह है कि तौहीद हृदय (कुल 127 रन) के चार मैचों और सैफ हसन (कुल 91) ने अब खेल दो मैचों के श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में अर्द्धशतकों को छोड़ कर उसके कप्तान लिटन दास, शमीम हुसैन और जाकेर अली जैसे उसके बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए हैं।
एक दिलचस्प बात यह है कि भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन मैचों में तीन विकेट चटकाने के बावजूद खासे महंगे साबित हुए और 11 ओवर मे 99 रन दे चुके हैं। भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने स्पिन का जाल बुनते हुए चार मैचों में अब तक जिस तरह सबसे ज्यादा 9 विकेट और सभी को चौंकाते हुए कामचलाउ तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने पांच तथा तेज गेदबाज हार्दिक पांडया के साथ अक्षर पटेल ने जिस तरह तीन तीन विकेट चटकाए हैं उसे देखते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजो के लिए खासतौर पर बीच के ओवर में उनके खिलाफ प्रहार कर तेजी से रन बनाना खासी मुश्किल चुनौती होगा।
भारत बेशक जसप्रीत बुमराह और नई गेद से उनके साथ गेदबाजी का आगाज करने वाले हार्दिक पांडया से बेशक बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी की सूर्यके बांग्लादेश के खिलाफ अपनी एकादश में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखाई देती है। वहीं बांग्लादेश भी श्रीलंका पर सुपर 4 मैच में मिली जीत से बेहद उत्साहित है और अपनी जीतने वाली एकादश के साथ उसके भारत के खिलाफ बुधवार के मैच में उतरने की उम्मीद है। भारत ने अब तक केवल ओमान के खिलाफ ग्रुप ए के मैच को छोड़ कर लक्ष्य का जिस कामयाब ढंग से पीछा किया उसके मद्देनजर फाइनल से पहले खुद उसके कप्तान सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांडया भी बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जिस तरह कमजोर ओमान के खिलाफ मैच में अर्द्धशतक जड़ने को छोड़ जिस तरह अपनी टाइमिंग पाने के लिए जूझते रहे उसे देखते हुए क्या भारत बुधवार को जीतेश शर्मा को मौका देगा।