
‘लाइटस्टाईल’ शॉप-इन-शॉप से युवाओं को नई पहचान
मुंबई (अनिल बेदाग):193 साल पुरानी विरासत और शुद्धता व उत्कृष्ट कारीगरी के लिए प्रसिद्ध पीएनजी ज्वैलर्स इस नवरात्रि 10 नए स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इनमें 6 स्वतंत्र शोरूम्स और 4 ‘लाइटस्टाईल’ शॉप-इन-शॉप काउंटर्स शामिल हैं। यह विस्तार मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, नागपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों तक फैला है और कंपनी के इतिहास में सबसे तेज़ विस्तार अभियानों में से एक माना जा रहा है।
इस मौके पर पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन और एमडी डॉ. सौरभ गाडगिल ने कहा, “इस नवरात्रि हमारे लिए केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि ग्राहकों के विश्वास और प्यार का सम्मान भी है। 10 नए स्थानों पर शुरुआत करना हमारे लिए ऐतिहासिक है। हम अपनी शुद्धता और कारीगरी की परंपरा को बरकरार रखते हुए, हर पीढ़ी को आधुनिक अनुभव देना चाहते हैं।”
‘लाइटस्टाईल’ शॉप-इन-शॉप काउंटर्स सोलापुर, नासिक, संभाजीनगर और नागपुर में शुरू हो रहे हैं। यह नया फॉर्मेट विशेष रूप से युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे वे परंपरा के साथ आधुनिकता का अनुभव कर सकें।
इस विशेष अवसर पर, कंपनी नए शोरूम्स में सोने के गहनों पर मेकिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत तक और हीरे के गहनों पर 100 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। वहीं, ‘लाइटस्टाईल’ शॉप-इन-शॉप में जाने वाले ग्राहकों को लाइटस्टाईल आभूषणों पर मेकिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।