विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में पूनम पांडे विवाद खड़ा होने के बाद अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका

Poonam Pandey will no longer play Mandodari in the world-famous Luv Kush Ramlila after the controversy

दीपक कुमार त्यागी

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

नई दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान में हर वर्ष आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएंगी। समिति ने समाज के विभिन्न वर्गों से आई आपत्तियों के बाद यह निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि पूनम पांडे ने समिति के आमंत्रण पर मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी थी। लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद अनेक संस्थानों और वर्गों से आपत्तियाँ सामने आईं, जिससे रामलीला के उद्देश्य—प्रभु श्रीराम का संदेश समाज तक पहुँचाना—में बाधा उत्पन्न हो रही थी। गहन विचार-विमर्श के बाद समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार से करवाई जाएगी। समिति ने पूनम पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इस निर्णय को समझेंगी और क्षमा करेंगी।