यूपी आईटीएस में टीएमयू के दो एआई स्टार्ट अप्स करेंगे अपने हुनर का प्रदर्शन

Two AI startups from TMU to showcase their skills at UP ITS

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • 25 सितंबर से नोएडा में शुरू होगा पांच दिनी यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो
  • कॉन्सिस एआई टेक्नोलॉजीज़ स्टार्ट अप को मिली पिच के लिए मंजूरी
  • वेलनेस एम्पोरियम इंडिया प्रा.लि. भी यूपी आईटीएस के लिए चयनित
  • ईडी श्री अक्षत जैन हौसलाफजाई करने के लिए जा सकते हैं नोएडा
  • डीन एकेडमिक्स का स्टार्ट अप्स ईको सिस्मटम पर होगा व्याख्यान

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर- बीआईसी फिर से ऊंची उड़ान भर रहा है। नोएडा में 25 सितंबर से आयोजित हो रहे पांच दिनी यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो- यूपी आईटीएस-2025 में टीएमयू के दो एआई स्टार्ट अप्स का चयन हुआ है। कॉन्सिस एआई टेक्नोलॉजीज़ प्रा.लि स्टार्ट अप को पिच के लिए मंजूरी मिल गई है। एआई एजेंटिंग स्टार्ट अप देश-विदेश के निवेशकों के संग अपना बहुउपयोगी आइडिया साझा करेगा। इसकी प्रस्तुति श्री वैभव वत्स शुक्ला करेंगे। यह स्टार्ट अप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई पर आधारित समाधान विकसित करता है, जिसका उद्देश्य विभिन्न उद्योगों की उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाना है। दूसरे स्टार्ट अप- वेलनेस एम्पोरियम इंडिया प्रा.लि. का सरोकार पोस्टपार्टम डिलीवरी से जुड़ा है। यह स्टार्ट अप वेलनेस और हेल्थ-टेक उत्पादों पर केंद्रित है। यह स्टार्ट अप आधुनिक जीवन शैली से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के लिए समाधान प्रस्तुत करता है। इसका प्रतिनिधित्व डॉ. हर्षा तोमर करेंगी। इन दोनों स्टार्ट अप्स के लिए शो में स्टॉल आवंटित हो गए हैं। टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन अपने स्टार्ट अप्स की हौसलाफजाई के लिए यूपी आईटीएस में शामिल होने की संभावना है, जबकि डीन एकेडमिक्स एवम् टीएमयू बीआईसी की चेयरपर्सन प्रो. मंजुला जैन द रोल ऑफ इन्क्यूबेर्ट्स एंड एक्सीलेटर्स इन स्टार्ट अप्स ईको सिस्मटम पर व्याख्यान देंगी। उल्लेखनीय है, टीएमयू के बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर- बीआईसी यूपी सरकार से मान्यता प्राप्त है। टीएमयू बीआईसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. अवधेश शर्मा के संग-संग बीआईसी मैनेजर श्री प्रशांत सिंह और आईआईसी कोर्डिनेटर श्री प्रदीप कुमार वर्मा भी नोएडा जाएंगे। उल्लेखनीय है, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मेक इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल के लिए निवेश के संग-संग निर्यात का बड़ा मंच है।

टीएमयू बीआईसी की चेयरपर्सन प्रो. मंजुला जैन बताती हैं, तीर्थंकर महावीर इन्नोवेशन फाउंडेशन- टीएमआईएफ के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। यह मंच न केवल हमारे इन्क्यूबेस्ड स्टार्ट अप्स को प्रदर्शित करने का मौका देगा, बल्कि उद्योग जगत, निवेशकों और अकादमिक समुदाय के साथ महत्वपूर्ण नींव रखने का भी मौका प्रदान करेगा। प्रो. जैन टीएमआईएफ को उद्यमिता और नवाचार का सेतु बताते हुए कहती हैं, इसका लक्ष्य स्टुडेंट्स, रिसर्चर्स और नवोदित उद्यमिओं को उनके नवाचार विचारों को स्टार्ट अप में बदलने के लिए मागदर्शन, वित्तीय सहायता और नेटवर्किंग के अवसर देना है। टीएमआईएफ की यह कोशिश मुरादाबाद जैसे टीयर-टू जैसे शहरों में स्टार्ट अप ईको सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीएमयू बीआईसी की चेयरपर्सन प्रो. मंजुला जैन बड़े गर्व से कहती हैं, यूपी आईटीएस में टीएमआईएफ की भागीदारी हमारे लक्ष्य को और भी अधिक सशक्त बनाती है। यूपी आईटीएस टीएमआईएफ को ऐसा वैश्विक मंच प्रदान कर रही है, जहां नवाचार को सीधे निवेश और बाजार के अवसरों से जोड़ा जा सकता है। 2023 और 2024 में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद अब तीसरे संस्करण की तैयारी मुकम्मल हो गई है। 2024 में बी2बी और बी2सी के माध्यम से 2200 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर मिले थे। सिर्फ प्रदर्शनी के माध्यम से ही उद्यमियों ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड सेल की। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शीर्ष 20 उद्यमियों ने 630 करोड़ से अधिक का निर्यात ऑर्डर हासिल किया था। इससे पूर्व 2023 में पहले संस्करण के दौरान भी ओवरऑल बिजनेस वॉल्यूम 1000 करोड़ से अधिक रहा था।