नारी शक्ति की पूजा के प्रतीक नवरात्रि के महापर्व पर गाजियाबाद ‘महिला थाना पुलिस टीम’ ने किया बड़ा धमाल

Ghaziabad's 'Women Thana Police Team' made a big splash on the grand festival of Navratri, a symbol of worship of women power

गाजियाबाद पुलिस की महिला शक्ति की टीम ने थानाध्यक्ष रितू त्यागी के नेतृत्व में बदमाश का एनकाउंटर करके कर दिया जबरदस्त कमाल

दीपक कुमार त्यागी

  • महिला थाना पुलिस गाजियाबाद की जांबाज थानाध्यक्ष रितू त्यागी के नेतृत्व में बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़
  • पुलिस मुठभेड़ में लूट/चोरी/छिनेती की घटना को कारित करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया घायलावस्था में गिरफ्तार
  • बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 01 टबलेट, 01 फोन चोरी का बरामद एवं अवैध अस्लाह व कारतूस बरामद

गाजियाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चल रहा है और नारी शक्ति की पूजा का महापर्व नवरात्रि चल रहा है, ऐसे समय में गाजियाबाद की महिला थाना पुलिस टीम की अपनी जांबाज थानाध्यक्ष रितू त्यागी के नेतृत्व में बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिस मुठभेड़ की विशेषता यह रही की इस टीम की सभी सदस्य महिला ही थी। यहां आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देश पर 22 सितंबर 2025 की रात्रि में महिला थाना पुलिस टीम के द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्र की लोहिया नगर चौकी के पास चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश मेरठ रोड़ की तरफ से आता दिखायी दिया। जिसे इशारे एवं टार्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु वह नहीं रूका। स्कूटी सवार बदमाश द्वारा स्कूटी को पीछे मोडकर दाहिने और रास्ते की ओर भागने लगा। जिसका पीछा महिला थाना पुलिस टीम के द्वारा किया तथा जिसके चलते स्कूटी सवार व्यक्ति मोड़ पर ही अनियन्त्रित होकर फिसल कर गिर गया। जिसको महिला थाना की पुलिस पार्टी के द्वारा आत्मसर्मपण हेतु कहा गया, तो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख कर स्कूटी सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। जिसमें आत्मरक्षार्थ में महिला पुलिस पार्टी के द्वारा भी पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिखलाये गये तरीके से बदमाश पर फायरिंग की गयी, जिसमें स्कूटी सवार बदमाश घायल हो गया। घायल अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर निवासी कुंए वाली गली सैक्टर 9 थाना विजयनगर गाजियाबाद को मौके पर ही स्कूटी, अवैध अस्लाह एवं चोरी के टैबलेट व मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त जितेन्द्र को उपचार हेतु जिला एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं एनसीआर क्षेत्रों से मोटर साईकिल स्कूटी आदि चोरी करके उसका प्रयोग करके रहा चलते व्यक्तियों से उनके फोन, रूपये, आदि सामान छीन कर भाग जाता हूं तथा सामान को सस्ते दामों में बेचकर जो रूपया मिलता उससे अपने शौक पूरे करता हूं। साहब जो टैबलेट तथा फोन मुझसे बरामद हुये है वह भी मैने कल रात में थाना क्रासिंग रिपब्लिक कमला हॉल के पास एक मकान से चोरी किये थे तथा जो स्कूटी मुझसे बरामद हुई है वह भी मैने पिछले साल दिल्ली से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर निवासी कुंए वाली गली सैक्टर- 9 थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष है, इससे घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी नंबर DL11SM5936, 01 टैबलेट (SUMSUNG) कंपनी का, 01 मोबाईल फोन (SUMSUNG) कंपनी का, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं।

उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम ने बताया कि अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त पर 08 अभियोग लूट/चोरी/छीनैती से सम्बन्धित थाना विजयनगर पर पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम ‘महिला थाना पुलिस टीम’ कमिश्नरेट गाजियाबाद रही, इस मुठभेड़ की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि इस टीम की सभी सदस्य महिला पुलिस कर्मी थी, इस पुलिस टीम का नेतृत्व महिला थाने की तेजतर्रार और जांबाज थानाध्यक्ष रितू त्यागी स्वयं कर रही थी।