बुमराह की वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम में जगह बरकरार

Bumrah retains his place in the Indian team for the two-Test series against West Indies.

  • चोटिल ऋषभ पंत की रवींद्र जडेजा होंगे भारत के उपकप्तान
  • करुण नायर बाहर, देवदत्त पड्डीकल ने की टेस्ट टीम में वापसी
  • ईश्वरन, कम्बोज,अर्शदीप, शार्दूल व आकाश दीप हुए टीम से बाहर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शुभमन गिल ने बल्ले से धमाल कर भारत को हाल ही में इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज दो दो से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अब दो टेस्ट की सीरीज में भी भारत की कप्तानी करेंगे। वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत अभी इंग्लैंड में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के बाद चौथे टेस्ट में पैर टूटने के बाद अभी भी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) बेंगलुरू में उबरने में जुटे हैं और दो टेस्ट की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। चोटिल ऋषभ पंत की जगह अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे बाएं हाथ के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऋषभ पंत की जगह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में ध्रुव जुरैल और एन जगदीशन ही दो खालिस विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। बल्ले से पूरे रंग में चल रहे ध्रुव जुरैल के ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नंबर एक विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है। सबसे रोचक बात यह है इंग्लैंड में उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने कार्यभार प्रबंधन को लेकर चर्चा में रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा और दुबई में टी 20 एशिया कप क्रिकेट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में और दूसरा व आखिरी टेस्ट नई दिल्ली में दस से14 अक्टूबर तक खेलेगी। भारत पांच टेस्ट में अधिकतम उपलब्ध 60 अंकों में से 28 अंक लेकर फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 100 फीसदी अंकों के साथ पहले डब्ल्यूटीसी में पहले और श्रीलंका 66.67फीसदी अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। वेस्टकी टीम ऑस्ट्रेलिया से जून जुलाई में तीनों टेस्ट हार गई थी और उसका कोई अंक नहीं हैं। भारत ने मेजबान इंग्लैड से पांच टेस्ट की सीरीज दो दो से ड्रॉ कराई थी।

भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम है : शुभमन गिल(कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन (विकटकीपर)।

भारत की इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलने गई टीम में शामिल रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेदबाज अंशुल कम्बोज,अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और शार्दूल ठाकुर को चोटिल ऋषभ पंत के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप और अंशु़ल काम्बोल को हालांकि रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 1 अक्टूबर से नागपुर में ईरानी ट्रॉफी के लिए चुनी गई शेष भारत की टीम में जगह दी गई है। आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद सीओई बेंगलुरू पहुंचे थे, जिसके चलते वह वह दलीप ट्रॉफी और इंडिया ए मैचों के लिए टीम से बाहर रहे।

राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते हुए दुबई में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘ हमने करुण नायर से इंग्लैंड में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की थी। इस समय देवदत्त पड्डीकल इस समय और ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराते हैं। मैं कामना करता हूं कि हम हर किसी कदो 15-20 टेस्ट खेलने का मौका दे पाते बदकिस्मती से ऐसा होता नहीं है। पड्डीकल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अर्द्धशतक जड़ा था और उन्होंने हाल ही में दिखाया कि वह अच्छे रंग में है। सच तो यह है कि हम करुण नायर से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते थे।

बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए उपलब्ध है। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल पांचवें टेस्ट में नहीं खेले थे। पांच हफ्ते का ब्रेक मिला। यहां तक एशिया कप में भी काफी अंतराल है। बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में खेलने के लिए तैयार और बेताब हैं।‘

अक्षर पटेल, देवदत्त पड्डीकल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत की बाकी टेस्ट टीम जानी पहचानी लगती है।अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत में स्पिनरों के तेज गेंदबाज की बजाय बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। भारत ने इसीलिए उपकप्तान रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडरो और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में चार स्पिनरों को अपनी टेस्ट टीम में चुना है। भारत ने नीतिश रेड्डी के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और अनुभवी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन खालिस तेज गेंदबाजों को चुना है।