टीएमयू सीटीएलडी के ब्रेन मंथन में बीए-बीएड की प्रॉक्सी टीम अव्वल

BA-B.Ed proxy team tops TMU CTLD's brainstorming session

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की प्रतियोगिता ब्रेन मंथन 5.0 में बीटेक सीएसई-एआई की टीम एस्पायर सेकेंड, जबकि बीटेक टीसीएस- डीएस की टीम एल्फा रही थर्ड

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की वार्षिक प्रतियोगिता ब्रेन मंथन 5.0 में बीएबीएड के अतिन्द्र कुमार झा, शशांक, विशाल की टीम प्रॉक्सी विजेता रही। बीटेक सीएसई-एआई के राजेश नाथ त्यागी, दिव्यांश त्यागी, मोहम्मद सालिक की टीम एस्पायर सेकेंड, जबकि बीटेक टीसीएस- डीएस के अंशिका जैन, मोहित यादव, निखिल कुमार की टीम एल्फा तीसरे स्थान पर रही। टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि और नासकॉम इंडिया की डिप्टी डायरेक्टर सुश्री प्रियंका बिष्ट ने बतौर विशेष अतिथि विजेता टीमों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला जैन, विशेष अतिथि सुश्री प्रियंका विष्ट, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ऑडी में ब्रेन मंथन 5.0 का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला जैन ने कहा, ऐसी प्रतियोगिताएं स्टुडेंट्स में समस्या समाधान, टीमवर्क, और त्वरित निर्णय क्षमता को विकसित करती हैं। यह आज के प्रतिस्पर्धी युग में अनिवार्य हैं। सुश्री प्रियंका बिष्ट ने कहा, 21वीं सदी का पेशेवर परिदृश्य डिजिटल स्किल्स, इन्नोवेशन और क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित है। इस तरह की गतिविधियां स्टुडेंट्स को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने का उत्तम माध्यम है।

सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह ने कहा, ब्रेन मंथन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह स्टुडेंट्स को आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और रचनात्मकता की ओर ले जाने वाला एक मंच है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र अपनी कल्पनाशक्ति और तार्किक सोच का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है, ब्रेन मंथन 5.0 में तीन चरण- ज्ञानसूत्र, चतुर चक्रव्यूह और मंथन महायुद्ध हुए। ज्ञानसूत्र के तहत लिखित परीक्षा में तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान, गणितीय कौशल के एमसीक्यू के जरिए स्टुडेंट्स के आईक्यू को परखा गया। इसमे सफल शीर्ष 30 टीमों का चयन हुआ। सेकेंड चरण- चतुर चक्रव्यूह में प्रतिभागियों ने रिडल्स, लॉजिकल रीजनिंग और डेटा एनालिसिस सरीखी जटिल पहेलियां सुलझाईं। इसमें सफल शीर्ष 6 टीमों ने फाइनल में प्रवेश पाया। अंतिम चरण मंथन महायुद्ध का फाइनल ऑडिटोरियम हुआ। इसमें पिक्चर आइडेंटिफिकेशन, मेमोरी बेस्ड प्रश्न, निर्णय क्षमता और गतिविधि आधारित चुनौतियां शामिल रहीं। फाइनल राउंड में छात्रों ने त्वरित सोच, आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति और टीमवर्क के जरिए जीत दर्ज की। इस अवसर पर सीटीएलडी के एग्जिक्यूटिव टेनर्स- कार्यक्रम समन्वयक एवम् श्री दीपक कटियार, सह-समन्वयक एवम् क्विज मास्टर सुश्री अन्वेशा सिसोदिया के संग-संग विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।