कप्तान सूर्य से भारत को फाइनल पहले श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में बड़ी पारी का इंतजार

India are waiting for a big innings from captain Surya in the last Super 4 match against Sri Lanka before the final.

भारत से आखिरी सुपर 4 मैच जीत श्रीलंका सम्मान बचाने उतरेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अजेय भारत ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में जड़े लगातार दो अर्द्धशतकों की बदौलत जीत और इससे पहले ग्रुप ए के अपने तीनों मैच सहित जीत के ‘पंजे’ की बदौलत दुबई में टी 20 क्रिकेट एशिया कप में धमाकेदार ढंग से सबसे पहले फाइनल में स्थान बनाया। भारत 28 सितंबर को फाइनल से पहले शुक्रवार को पहले ही फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी श्रीलंका के खिलाफ सभी प्रयोग करने के साथ सुपर 4 का भी समापन जीत के साथ करने के इरादे से उतरेगा। खुद भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अविजित 47 रन की पारी को छोड़ कर पांच मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। सूर्य कुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में बड़ी पारी खेल कर खुद को फाइनल के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने के मकसद से उतरेंगे। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका से उसके घर में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो की सीरीज 3-0से जीती थी और इसमें भारत ने तीसरा और आखिरी मैच उससे सुपर ओवर में जीता था। ऐसे में फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी श्रीलंका की टीम भारत से अपना आखिरी सुपर 4 मैच जीत कर टूर्नामेट को जीत के साथ विदा कहने और सम्मान बचाने उतरेगी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाप सुपर 4 मैच में उसके लिए इकलौता अर्द्बशतक जड़ने वाले साहिबजादा फरहान और बांग्लादेश के लिए 69 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले उसके सलामी बल्लेबाज सैफ हसन के दो दो कैच सहित चार चार कैच टपकाए थे, बावजूद इसके जीत उसी के हिस्से आई। भारत को सुपर 4 में श्रीलंका को हरा अपना अभियान जीत के साथ खत्म करने और फाइनल के लिए पूरी तरह फोकस होने रहने के लिए अपने सभी कैच लपकने होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में खासा महंगा साबित होने के बाद भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में वापसी कर पहले पॉवरप्ले में तीन ओवर फेंके उनसे श्रीलंका के खिलाफ भी भी वह वैसी ही शानदार पारी की आस करेगा।

श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीत शीर्ष पर रहने के बाद सुपर 4 पहुंच कर राह भटक कर बांग्लादेश और पाकिस्तान से सुपर 4 मैच हार गई है। श्रीलंका से भारत ने अपने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं और उसके खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी सुपर 4 मैच में भी उसे हरा कर जीत के साथ छक्के के साथ फाइनल में उतरने की हसरत लिए उतरेगा।
भारत के फाइनल तक के सफर के हीरो सही मायनों में पांच मैचों के बाद दो अर्द्धशतक सहित कुल सबसे ज्यादा 248 रन बनाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिन का जाल बुन सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव रहे हैं। भारत के लिए उपकप्तान शुभमन गिल ने कुल 111 रन, तिलक वर्मा ने 95 और सजू सैमसन ने एक अर्द्बशतक सहित 69 रन बनाए है जबकि कप्तान सूर्य कुमार यादव ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अविजित 47 रन की पारी को छोड़ कर बराबर बड़ी खेलने को जूझते नजर आए हैं। दिलचस्प होगा कि क्या भारत शुक्रवार को आखिरी सुपर 4 मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को और शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को मौका देगा। भारत के बल्लेबाजों को श्रीलंका के लिए उसके तुरुप के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (7 विकेट) के साथ नुवान तुषारा (छह विकेट) और दुष्मंता चमीरा (छह विकेट), दसुन षणाका (चार विकेट) से चौकस रहना होगा।

श्रीलंका के लिए उसके सलामी बल्लेबसज पथुम निसंका ने दो अर्द्धशतक सहित मौजूदा एशिया कप में सबसे 154 रन और कुशल मेंडिस ने एक अर्द्धशतक सहित 122 बनाए है। कुशल परेरा (कुल 88रन) , कमिंदु मेंडिस (82रन) और दसुन षणाका एक अर्द्बशतक सहित अर्द्धशतक 71 रन बनाए हैं। भारत के लिए उसकी गेंदबाजी के तुरुप के इ्क्के कुलदीप यादव के साथ साथी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल चार चार विकट जिस तरह स्पिन का जाल बुन विकेट चटकाए हैं औप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे पांच-पांच विकेट व हार्दिक पांडया दो विकेट चटकाए हैं उसे देखते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए उसके सामना बड़ा स्कोर खड़ा करना एक बड़ी चुनौती होगा।

‘शिवम दुबे को तीसरे नंबर भेजना सही मैच अप था’
‘जहां तक बांग्लादेश द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने की बात हे तो हम भी पहले ही बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि इस टूर्नामेंट में ओमान को छोड़ किसी अहम मैच में हमें पहले बल्लेबाजी करन का मौका नहीं मिला था। हम इसीलिए सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही बल्लेबाजी करना चाहते थे और उसने हमें यह मौका दे दिया। जब बांग्लादेश ने बाद में बल्लेबाजी की तब पिच कुछ धीमी हो गई थी और 14 सितंबर को पिच का मिजाज ऐसा ही था। मैदान पर जब हमने बाद में गेंदबाजी की तब कोई ओस नहीं थी। जहां तक शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने की बात तो तब बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर और लेग स्पिनर बल्लेबाजी कर रहे तो तब वह उनके लिए एकदम सही मैच-अप थे। उनके 7 -15 ओवर के बीच बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना भी एकदम सही था। बेशक शिवम दुबे को बल्लेबाजी क्रम में उपर तीसरे नंबर भेजने के दांव नहीं चला और हम बेशक इसकी कोशिश करेंगे। यदि आउटफील्ड तेज होती तो इस पर 180-185 रन का स्कोर बन सकता था। यदि हमने 12-14 ओवर अच्छी गेंदबाजी तो हम किसी भी स्कोर का बचाव का सकते थे ।

-सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान

‘मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचता, अपनी लय में बल्लेबाजी करता हूं’
‘मैं बस अपना काम कर रहा था। मैंने पहले भी कहा है कि मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जाते वक्त बहुत नहीं सोचता और अपनी लय में बल्लेबाजी करता हूं। गेंद यदि मेरे पाले में होती है भले ही यह पहली ही गेंद क्यों न हो मैं इसे उड़ाने की पूरी कोशिश करता हूं और अपनी टीम के लिए पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता हूं। कई मैचों में पहली गेंद के बाद प्रहार करने की कोशिश करता हूं। कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो कि पहली ही गेंद पर विकेट की फिराक में रहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच नई पिच पर था और मैं इसीलिए यह जांचना चाहता था कि इसका मिजाज कैसा है। बुधवार को गेंद स्विंग और सीम हो रही थी और मैंने शुभमन ने इस बाबत आपस में बात की अर कुछ गेंद को देख पर फिर प्रहार करना चाहते थे। मैं फील्डिंग की जमावट के मुताबिक अपने शॉट खेलता हूं। मेरी योजना पूरी शिद्दत से अपने शॉट खेलने की थी और इसके लिए मैने बहुत अभ्यास किया था। जब आप नेटस में बहुत शॉट खेलते हैं तब अपके आउट होने की आशंका होती। मेरे जेहन था कि बहुत ज्यादा शॉट खेलते हुए आउट नही होना है।

-अभिषेक शर्मा, मैन आफ द‘ मैच