प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, राजस्थान को मिली दो नई वंदे भारत ट्रेनें

PM Modi flags off two new Vande Bharat trains for Rajasthan

विनोद कुमार सिंह

बाँसवाड़ा/बीकानेर –राजस्थान के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाँसवाड़ा से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर बीकानेर–दिल्ली कैंट और जोधपुर–दिल्ली कैंट के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया।इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने ₹1.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री ने जनसभा में कह—“देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।”पहले समय में बिजली महंगी और सीमित थी, लेकिन अब हर गाँव–घर तक पहुँच रही हैविपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बोले—“विकास की गति को रोकने का प्रयास हमेशा किया गया,लेकिन केंद्र सरकार ने गरीबों और ग्रामीण इलाकों को सशक्त बनाने का काम किया।”हर नागरिक से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान—“यही आत्मनिर्भर भारत की असली शक्ति है।” दो नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात से राजस्थान व सटे हुए राज्यों के निदासियों खुशी की लहर है। राजस्थान को मिल नें वालें वंदे भारत ट्रेन के बारे में जानने की कोशिस करते है।

बीकानेर–दिल्ली कैंट वंदे भारत -प्रस्थान: सुबह 5:40 बजे बीकानेर सेआगमन: 11:55 बजे दिल्ली कैंट
वापसी: शाम 4:45 बजे दिल्ली कैंट से, आगमन 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी ।
प्रमुख स्टॉपेज: रतनगढ़, .चूरू, सादुलपुर, लोहारु, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव।कुल यात्रा समय: 6 घंटे 20 मिनट लगेगें ।
जोधपुर–दिल्ली कैंट वंदे भारत
प्रस्थान: सुबह 5:25 बजे जोधपुर से
आगमन: दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट -वापसी: अपराह्न 3:10 बजे दिल्ली से, आगमन 11:20 बजे जोधपुर -प्रमुख स्टॉपेज: मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी,गुड़गांव ।कुल यात्रा समय: 8 घंटे 10 मिनटकिराया और यात्री सुविधा -वातानुकूलित कुर्सीयान: ₹1,125,एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान: ₹2,140

बीकानेर–दिल्ली कैंट बीच किराया सूची: -श्रीडूंगरगढ़-₹440 ,रतनगढ़ – ₹515,चूरू-₹595,सादुलपुर – ₹800,लोहारु-₹885,महेंद्रगढ़ – ₹945 ,गुड़गांव-₹1,115 ,दिल्ली कैंट -₹1,125

ट्रेन की क्षमता: लगभग 530 यात्री यात्रा कर सकेंगे । वही प्रधान मंत्री नें आज 1.22 लाख करोड़ की विकास परियोजनाएँ बाँसवाड़ा से निम्न लिखित योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया: -माही बाँसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना – ₹42,000 करोड़(चार रिएक्टर) बीकानेर की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएँ .-गीगावॉट बिजली ट्रांसमिशन लाइनें -जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएँ और सड़क अवसंरचना योजनाएँ है।

राजस्थान को मिला नया तोहफ़ा
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें राजस्थान को तेज़,सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सौगात देंगी। दिल्ली तक व्यापार,शिक्षा और पर्यटन की पहुँच और आसान होगी। साथ ही,विशाल विकास परियोजनाएँ ऊर्जा और अवसंरचना के क्षेत्र में राज्य को नई ऊँचाई देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजस्थान के लिए धार्मिक आस्था, आधुनिकता और विकास का संगम साबित हुआ।यह दिन राज्य के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया ।प्रधानमंत्री मोदी ने बाँसवाड़ा से निम्नलिखित योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया -माही बाँसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना – ₹42,000 करोड़(चार रिएक्टर) बीकानेर की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएँ–15.5 गीगावॉट बिजली ट्रांसमिशन लाइनें जल आपूर्ति,स्वास्थ्य सेवाएँ और सड़क अवसंरचना योजनाएँ की राजस्थान को नया तोहफ़ा मिला है।नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें राजस्थान को तेज़,सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सौगात देंगी।दिल्ली तक व्यापार,शिक्षा और पर्यटन की पहुँच और आसान होगी। साथ ही,विशाल विकास परियोजनाएँ ऊर्जा और अवसंरचना के क्षेत्र में राज्य को नई ऊँचाई देंगी।प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजस्थान के लिए धार्मिक आस्था, आधुनिकता और विकास का संगम साबित हुआ।यह दिन राज्य के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया।