हर टीम के लिए वन डे विश्व कप में खिताब जीतने का समान मौका: हरमनप्रीत कौर

Every team has an equal chance to win the ODI World Cup: Harmanpreet Kaur

सत्येन्द्र पाल सिह

नई दिल्ली : मेजबान भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30 सितंबर से अपने घर और श्रीलंका में शुरू हो रहे 13 वें आईसीसी महिल वन डे क्रिकेट विश्व कप के बेंगलुरू और कोलंबो में स्पैशल कैप्टंस डे कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा कि इसमें शिरकत कर रही सभी आठ टीमों के बाद खिताब जीतने का बराबर मौका है। वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली नश कहा कि खिताब बरकरार रखना आसान नहीं होगा। इस कार्यक्रम मे भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर , ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली , इंग्लैंड की कप्तान नैट शिवर ब्रंट और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने बेंगलुरू में श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना, बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना और दक्षिण अफ्रीका की कप्तन लॉरा वॉल्वरवर्ट ने कोलबो से शिरकत की। महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 30 सितंबर से शुरू हो 2 नवंबर तक चलेगा। इसमें मैच पांच स्थानों -भारत में गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई और विशाखापट्टनम और श्रीलंका में कोलंबो में खेले जाएंगे।

महिला वन डे विश्व कप में अपने देश की कप्तानी करना खास : हरमनप्रीत कौर
मेजबान भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘अपने देश क नुमाइंदगी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए खास क्षण होता लेकिन वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप में देश की कप्तानी करना और भी खासा है। इस वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप में शिरकत कर रही हर टीम के लिए खिताब जीतने का समान मौका है जो कि यह दर्शाता है कि हम महिला क्रिकेटरों ने महिला क्रिकेट का स्तर कितना उंचा उठा दिया है। अब हमने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम देखने शरू कर दिए हैं, जिसका हम अब पूरा लुत्फ उठा रही है,ऐसा इससे पहले हमने कभी नहीं देखा था। अपने घर में विश्व कप हमेशा खास होता है और हमसे बहुत उम्मीदें भी है। हम स्टेडियम में बड़ी तादाद में भारतीय प्रशंसकों को अपनी टीम की हौसला अफजाई करते देखेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

वन डे विश्व कप ट्रॉफी जीतने के लिए हर टीम को हराना होगा: एलिसा हीली
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा, ‘हमारे लिए महिला वन डे विश्व कप खिताब बरकरार रखना आसान नही होगा। हम जानते हैं कि हम क्या करने और हासिल करने की जरूरत है। आपको वन डे विश्व कप ट्रॉफी जीतने के लिए हर टीम को हराना होगा जो कि वाकई रोमांचक होगा। हमारी निगाहे वन डे विश्व कप की चुनौती पर हैं। मुझे विश्वास है कि हमने अ तक जितने भी वन डे विश्व कप में शिरकत की उनमें यह सबसे मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया का महिला वन डे विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है और हर टीम को हराना खासा मुश्किल होगा।‘

हमारी मंशा खुल कर नैसर्गिक खेल खेलने की: चामरी
सह मेजबान श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने कहा, ‘हम अपने घर में खेल रहे हैं और हर श्रीलंकाई हमारे समर्थन को मौजूद रहेगा। हम इस उर्जा और उत्साहवर्द्धन की जरूरत है। हम महिला वनइ डे विश्व कप में हर क्षण का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम एक समय केवल एक मैच की सोचेगे।हमारी मंशा खुद पर बहुत दबाव नहीं डाल खुल कर अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहते हैं।’

हमारी टीम में कई बेहद प्रतिभाशाली नौजवान खिलाड़ी : ब्रंट
इंग्लैंड की कप्तान नैट शिवर ब्रंट ने कहा, ‘भारत में जितने लोग क्रिकेट को देखने आते हैं और इसे प्यार करते है वह एक अलग तरह की उर्जा देता है जिसका हमने इससे पहले कभी अहसास नहीं किया है। हमारी टीम में कई बेहद प्रतिभाशाली नौजवान खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले कभी विश्व कप में नहीं खेली हैं। हमारी टीम की नौजवान खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इसे संतुलित बनाती है। मेरा मानना है यह विश्व कप उत्कृष्ट होगा।

यह आत्मविश्वास अच्छा अहसास है कि हम विश्व कप जीत सकते हैं : सोफी
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘यह आत्मविश्वास और विश्वास होना निश्चित रूप से एक अच्छा अहसास है कि हम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट जीत सकते हैं। यह अलग फॉर्मट है। हर कोई शून्य से आगाज करेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली और इंग्लैड की कप्तान ब्रंट ने कहा कि वे यहां वन डे विश्व कप जीतने आईहै और आपको इस टूर्नामेंट में इसके लिए हर टीम को हराना होगा। हमें इस वन डे विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। महिला क्रिकेट के लिए यह अच्छा मौका है।

वन डे विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में हर टीम बड़ी टीम : लॉरा
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वाल्वर्ट ने कहा, ‘वन डे विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में हर टीम बडी टीम है। मुझे लगता कि इसमें कोई एक या दो टीम ही इसे जीतने को तैयार है। इस तरह की स्थिति में ऐसे में उपमहाद्वीप की टीमें अहम हो जाती है। हमारी इस विश्व कप को लेकर रणनीति एक समय एक मैच की बाबत सोचने की रहेगी न कि बड़े नामों की बाबत।

कोलंबो में खेलने का बहुत फायदा मिलेगा : सना
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा, ‘हमें कोलंबो में खेलने का बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि हम अपने सभी मैच यही खेलेंगेऔर यह हमारे हक में होगा। हमारा मु:खय लक्ष्य शीर्ष चार में पहुंचना। मेरा मानना है कि श्रीलंका की स्थितियां पाकिस्तान जैसी ही हैं।

हम सभी के लिए यह बड़ा मौका: सुलताना
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा,‘ यह हमारा दूसरा महिला वन डे विश्व कप है। पहले हम अनुभवहीन थे और हम बड़े मंच पर जीतना नहीं जानते थे। इसके बाद से हमने अपने घर और उससे बाहर बहुत क्रिकेट खेली है। हम वन डे विश्व कप के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।हम सभी के लिए यह बड़ा मौका। हम अपनी जिम्मेदारी स वाकिफ हैं। हमारे लिए अपने समर्थकों के लिए अचछा प्रदर्शन करने का मौका है।