‘यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल’ के द्वारा ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर #रनफॉरयोरहार्ट यशोदा हाफ मैराथन 3.0 का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या में धावक रहे मौजूद

Yashoda Medicity Hospital organised #RunForYourHeart Yashoda Half Marathon 3.0 on World Heart Day, thousands of runners attended

दीपक कुमार त्यागी

  • दिल की सेहत और फिटनेस को बढ़ावा देते हुए, यशोदा हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण में 4,000+ प्रतिभागी वर्ल्ड हार्ट डे का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए।
  • यशोदा हाफ़ मैराथन ने समुदाय को फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य के उत्सव में एकजुट किया – अरुण सिंह
  • ऐसे प्रयास स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं – रविंद्र कुमार माॅंदड़
  • हम ऐसी सामुदायिक पहलों के माध्यम से प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं – डॉ. पी.एन. अरोड़ा
  • हृदय स्वास्थ्य का उत्सव मनाने के लिए सभी को एक साथ आते हुए देखना बहुत अच्छा था – डॉ. उपासना अरोड़ा

गाज़ियाबाद : दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख अस्पतालों में से एक, यशोदा मेडिसिटी ने यशोदा हाफ मैराथन 3.0 का आयोजन किया। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर “Run For Your Heart” अभियान के तहत यह कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे डॉ. पी.एन. अरोड़ा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी; डॉ. उपासना अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी; अरुण सिंह, सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी; तथा रविंद्र कुमार मॉंदड, आईएएस, जिलाधिकारी, गाज़ियाबाद द्वारा यशोदा मेडिसिटी से फ्लैग-ऑफ किया गया और इसमें समस्त दिल्ली-एनसीआर समुदाय की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।

यह यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण है, जिसका उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य और प्रिवेंटिव केयर के महत्व पर जागरूकता फैलाना है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने यशोदा मेडिसिटी के इस उद्देश्य के साथ जुड़कर कार्यक्रम का समर्थन किया।इस वर्ष, कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 4,000+ धावकों ने 21.1 Km, 10 Km, 5 Km और 3 Km की चार श्रेणियों में भाग लिया। बच्चों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों की यह भागीदारी स्वास्थ्य और फिटनेस का सामूहिक उत्सव बनी। कार्यक्रम की भावना को और बढ़ाते हुए, स्पेशल ओलंपिक्स भारत के 100+ बच्चों ने भी हिस्सा लिया, जिससे यह मैराथन और भी सार्थक हो गई।

यह मैराथन यशोदा मेडिसिटी से शुरू होकर एलीवेटेड रोड से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। दौड़ सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरी हुई और प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर हाइड्रेशन स्टेशन लगाए गए, ऑन-ग्राउंड मेडिकल स्टाफ ने सहयोग दिया और साइडलाइन पर स्वास्थ्य जांच भी की गई।

21.1 Km श्रेणी (पुरुष और महिला) के विजेताओं को ₹11,000 का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि प्रथम और द्वितीय रनर-अप को क्रमशः ₹7,100 और ₹5,100 मिले। 10 Km दौड़ में पहला पुरस्कार ₹7,100, जबकि रनर-अप को ₹5,100 और ₹3,100 प्रदान किए गए। 5 Km श्रेणी के विजेताओं को ₹5,100 और प्रथम व द्वितीय रनर-अप को क्रमशः ₹3,100 और ₹2,100 का पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर अरुण सिंह, सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, ने कहा, “यशोदा हाफ़ मैराथन ने समुदाय को फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य के उत्सव में एकजुट किया, और नियमित शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

रविंद्र कुमार माॅंदड़, आईएएस, जिलाधिकारी, गाज़ियाबाद, ने कहा, “यशोदा हाफ़ मैराथन 3.0 में आज प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और उत्साह समुदाय की भावना को दर्शाता है। ऐसे प्रयास स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।”

डॉ. पी.एन. अरोड़ा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी ने कहा, “यशोदा हाफ मैराथन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह लोगों को अपने हृदय स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करने की पहल है। हमें सभी आयु वर्गों से इतनी मजबूत भागीदारी देखकर बेहद खुशी है और हम ऐसी सामुदायिक पहलों के माध्यम से प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

डॉ. उपासना अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी, ने कहा, “सभी आयु वर्ग के लोग, परिवार, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य का उत्सव मनाने के लिए एक साथ आते हुए देखना बहुत अच्छा था। इस तरह के प्रयास हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं कि हम रोकथाम स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक जुड़ाव के महत्व को बढ़ावा दें।”

अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखते हुए, यशोदा मेडिसिटी यशोदा हाफ़ मैराथन 3.0 जैसे आयोजनों के माध्यम से हृदय स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देती रहेगी।