मिथुन मनहास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए

Mithun Manhas elected new President of Board of Control for Cricket in India

अमिता शर्मा सीनियर राष्ट्रीय महिला चयन समिति की अध्यक्षा होंगी
रोहन जेटली बीसीसीआई की इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष होंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली के अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एक मिथुन मनहास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना आम बैठक में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए। मनहास बीसीसीआई के 37 वें अध्यक्ष चुने गए। भारतीय ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी के इस साल अगस्त में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने के बाद मनहास ही अकेले बीसीसीआई अध्यक्ष पद की होड़ में थे। मिथुन मनहास निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए और सौरभ गांगुली और रोजर बिन्नी के बाद यह पद पर संभालने वाले लगातार तीसरे क्रिकेटर बन गए। रोजर बिन्नी के बाद मनहास को बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष को भारतीय क्रिकेट प्रशासन के मार्गदर्शन की ज़िम्मेदारी मिली है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बिन्नी के अध्यक्ष पद से हटने के बाद अंतरिम रूप से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राजीव शुक्ला फिलहाल बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर और देवजीत सैकिया बोर्ड के मानद सचिव पद पर बने रहेंगे। भारत और कर्नाटक के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदरी संभालेंगे। पूर्व कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया बीसीसीआई के नए संयुक्त सचिव होंगे।

जब दिल्ली के कई वरिष्ठ क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए खेलने में व्यस्त होते तब मनहास ने कई बार दिल्ली टीम की कप्तानी संभाली। जब विराट कोहली ने दिल्ली के लिए क्रिकेट में पदार्पण किया तब मनहास ने दिल्ली की कप्तानी की। तभी से मनहास की विराट कोहली के बहुत बढ़िया जुगलबंदी रही। मनहास ने 18 बरस के अपने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट करियर में 157 मैच खेले औार 27 शतकों और 49 अर्द्धशतकों सहित 46 रन की औसत से 9714 रन बनाए। 2007-08 में मिथुन मनहास ने अपनी कप्तानी में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी खिताब भी जिताया और इसमें उन्होंने 57 रन से ज्यादा की औसत से कुल 931 रन बनाए। मिथुन मनहास को अपने समकालीन दिल्ली के केपी भास्कर की तरह कलात्मक और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज होने के बावजूद कभी भारतीय क्रिकेट के न खेलने का जरूर मलाल रहा।

दिल्ली की अपने जमाने की बेहतरीन ऑलराउंडर रही अमिता शर्मा सीनियर महिला राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की नई अध्यक्षा होंगी और वी नीतू डेविड की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगी। सीनियर महिला क्रिकेट चयन समिति में श्यामा दे, सुलक्षणा नाइक, जया शर्मा, सर्वांती नायडू। श्यामा दे को छोड़ सीनियर महिला चयन समिति की सभी सदस्याएं नई हैं।
हैं। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई की इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष होंगे और इसके अन्य सदस्य हैं मिथुन मनहास, राजीव शुक्ला देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, रघुराम भट्ट, अनिरुद्ध चौधरी व सना सतीश बाबू।

इस बीच प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह सीनियर राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट चयन समिति में क्रमेो एस शरत और सुब्रत बैनर्जी की जगह लेंगे। अजित आगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति का कार्यकाल 2026 टी 20 क्रिकेट विश्व कप तक है। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति में एस एस दास और अजय रात्रा भी है। प्रज्ञान ओझा अब सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति में अध्यक्ष अजित आगरकर के बाद दूसरे सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। सुब्रत बैनर्जी का सीनियर चयन समिति में कार्यकाल पूरा हो गया है। वहीं शरत को जूनियर राष्ट्रीयपुरुष क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष बना दिए गए हैं जहां वह तिलक नायडू की जगह लेंगे। जूनियर राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट चयन समिति के अन्य सदस्य हैं हरविंदर सोढी, रणदव बोस , पथिक पटेल और कृष्ण मोहन।

जम्मू में जन्मे मिथुन मनहास अगले महीने 46बरस के हो जाएंगे और वह बीसीसीआई द्वारा जम्मू- कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के लिए नियुक्त उप समिति का हिस्सा थे।

मनहास 2015 में दिल्ली से जम्मू-कश्मीर चले गए और अगले ही साल रिटायर हो गए। इसके बाद से उन्होंने कई टीमों के साथ बतौर कोच काम किया है। मनहास ने बांग्लादेश पुरुष अंडर-19 टीम के साथ-साथ आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम किया है। मनहास का नाम बीते शनिवार दिल्ली में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान सामने आया था। इस बैठकमें बीसीसीआई के कई पूर्व और वर्तमान सदस्य शामिल थे, जिनमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, मानद सचिव देवजीत सैकिया, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह शामिल थे।

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान जयदेव शाह को भी बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल में शामिल किया गया है जो कि मिजोरम के खैरुल जमाल मजूमदार की जगह लेंगे। खैरुल जमाल मजूमदार दो सदस्यीय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा बन गए हैं, जिसके अध्यक्ष अरुण धूमल हैं।

जयेश याह महिला प्रीमियर लीग कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे, जिसमें बीसीसीई के नव नियुक्त अध्यक्ष मनहास, उपाधयक्ष राजीव शुक्ला, मानद सचिव सैकिया, भाटिया और भट्ट के साथ धूमल जैसे अधिकारी शामिल है। इस कमेटी की अन्य सदसय है मधुमति लेले, संजय टंडन और आईसी पलानी।