अमनजोत और दीप्ति के अर्द्धशतको व शतकीय भागीदारी से भारत ने बनाए 8 विकेट पर 269 बनाए

Amanjot and Deepti's half-centuries and a century partnership helped India make 269 for 8

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर अमनजोत कौर (57 रन, 56 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के तीन जीवनदानों के बावजूद व अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (53 रन, 53 गेंद, तीन चौकों) के सूझबूझ भरे अर्द्धशतकों व इन दोनों की सातवें विकेट की शतकीय भागीदारी की बदौलत 26 वें 27 वें चार रन के भीतर चार विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने श्रीलंका द्वारा आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के उदघाटन मैच मंगलवार को गुवाहाटी में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने निर्धारित 47ओवर में 8 विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण सकोर बनाया। स्नेह राणा 15 गेंद खेल कर दो छक्कों व दो चौकों की मदद से 28 रन बनाकर अविजित रही और उन्होंने दीप्ति के साथ आठवें विकेट के लिए 3.4 ओवर में बेशकीमती 47 रन जोड़े।

भारत ने शुरू के पहले पॉवरप्ले में जब दस ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाए तब आई बारिश से मैदान के भीग जान पर खेल एक घंटा रुका रहा और इसी के चलते मैच प्रति टीम 7-47 ओवर का कर दिया गया। अमनजोत तीन जीवनदान पाने के बाद पारी के 44 वेंओवर में प्रबोधिनी की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडविकेट पर गुणरत्ने के हाथों लपकी गई और इसी के साथ उनकी व दीप्ति की सातवें विकेट की 104 रन की भागीदारी टूट गई और भारत ने सातवां विकेट 227 पर खोया। दीप्ति पारी पारी के 47 वें व अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज अचिनी कालूसूर्या के आठवें ओवर की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में सुगंधिका कुमारी को डीप मिडविकेट पर कैच थमा दिया और भारत ने आठवां विकेट 269 पर खो दिया।

भारत ने 26 से 27 वें ओवर में चार रन के भीतर सबसे पहले हरलीन देयोल(48), फिर जेमिमा रॉड्रिग्ज(0 रन 1 गेंद), कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) और ऋचा घोष (2 रन, 6 गेंद) के रूप में चार रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर जब छह विकेट पर 124 रन हो गया तो लगा की भारत 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा भारत ने श्रीलंका की सबसे कामयाब गेंदबाज बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा (4/46) के तीसरे ओवर में तीन रन के भीतर तीन विकेट गवाए जबकि बाएं की स्विंग गेंदबाज उदेषिक प्रबोधिनी ने भारत की सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्मृति मंधाना (8 रन, 10 गेंद, दो चौके) और सबसे ज्यादा 57 रन बनाने वाली अमनजोत कौर के विकेट 55 रन देकर निकाले

भारत ने अपने 50 रन 84 गेंद में और 100 रन 139 गेंदों में पूरे किए। भारत ने 25 ओवर में दो विकेट खोकर 120 रन बनाए और तब हरलीन देयाल 48 रन बनाकर खेल रही थी। हलीन ने पारी के 25 वें श्रीलंका के कप्तान ऑफ स्पिनर चामरी अट्टापट्टू के के इस ओवर में 11 रन लिए। हरलीन(48 रन, 64 गेंद,छह चौके) पारी के 26 वें बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा के तीसरे ओवर की पहली ही फ्लाइटेड गेंद पर हवा में मात खा गई और इसे उड़ाने की कोशिश में दिलहारी को कैच दे बैठी और भारत ने अपना तीसरा विकेट 120 रन पर खो दिया और जेमिमा रॉड्रिग्ज (0) उनकी अगली तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में बोल्ड गई। भारत के स्कोर में एक रन ही जुड़ा था कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन, 19 गेंद, दो चौके ) उनके इस ओवर की कुछ रुक कर आई गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से हल्के से निकालने की कोशिश में विकेटकीपर संजीवनी को कैच थमा बैठी और भारत ने अपना पांचवां विकेट 121 रन पर खो दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ( 2 रन, 6 गेंद ) अगले पारी के 27 वें और श्रीलंका की कप्तान ऑफ स्पिनर चामरी अट्टापट्टू के दूसरे ओवर की ऑफ स्टंप बाहर की ओर घूमी को उड़ाने की कोशिश में कवर पॉइंट पर प्रबोधिनी को कैच थमा बैठी और भारत ने छठा विकेट 124 रन पर खो दिया।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ( 8 रन, 10 गेंद, दो चौके) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों मे लगातार दो शतक जड़ कर मौजूदा वन डे वि:शव कप में खेलने उतरी लेकिन वह श्रीलंका की बाएं हाथ की स्विंग गेंदबाज उदिष्का प्रबोधनी का पहला ओवर मेडन इन खेलने के बाद उनके खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने के फेर में उनके दूसरे ओवर की दूसरी ऑफ स्टंप पर एक देर से हल्की स्विंग होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप पॉइंट पर विष्मी गुणरत्ने को कैच थमा बैठी और भारत ने पारी के तीसरे ओवर में पहला विकेट मात्र 14 रन पर खो दिया। स्मृति के आउट होने पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी हरलीन कौर पहले ही गेंद से सकारात्मक अंदाज में खेलती दिखी और उन्होंने अपने रन बनाने का सिलसिला प्रबोधनी की गेंद को मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से फ्लिक कर लगाकर किया और उनके अगले दो ओवर में उनकी गेंदों पर पहले कवर और पॉइंट के बीच कट और फिर कलाइयों की नफासत से बैकवर्ड पॉइंट के बीच से खेल कर दो खूबसूरत चौके जड़े। भारत ने शुरू के दस ओवर के पॉवरप्ले में स्मृति के रूप में एक विकेट खाशक 43 रन बनाए तब प्रतीका रावल 31 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 18 और हरलीन देयाल 19 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 15 रन बना कर क्रीज पर थी तभी बारिश आ गई मैदान के भीग जाने पर खेल एक घंटे रुके रहने के बाद शुरु हुआ। सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल(37 रन, 57 गेंद,एक छक्का, तीन चौके) ने श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा की गेंद को कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश की और डीप मिडविकेट पर विष्मी गुणरत्ने ने एक बार फिर स्मृति की तरह गिरते पड़ते दूसरे प्रयास में उनका कैच लपका और भारत ने दूसरा विकेट 81 रन पर खो दिया । प्रतीका ने आउट होने से पहले हरलीन देयोल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की अहम भागीदारी की