
रविवार दिल्ली नेटवर्क
आरईसी लिमिटेड और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डी एंड बी) 17वें पीएसयू और सरकारी शिखर सम्मेलन 2025 पुरस्कार समारोह में शीर्ष पुरस्कार जीतकर महत्वपूर्ण पहचान हासिल की है।
आरईसी लिमिटेड को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय सेवा कंपनी का पुरस्कार मिला है। यह सम्मान आरईसी के मज़बूत प्रदर्शन, वित्तीय स्थिरता और देश भर में प्रमुख बुनियादी ढाँचा एवं ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समर्पण को दर्शाता है।
आरईसी की सहायक कंपनी आरईसीपीडीसीएल को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विद्युत पारेषण कंपनी का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार विद्युत पारेषण अवसंरचना परियोजनाओं को गति देने में बोली प्रक्रिया समन्वयक (बीपीसी) और सलाहकार के रूप में आरईसीपीडीसीएल की विशेषज्ञता और महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ और आरईसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री टी.एस.सी. बोश ने शिखर सम्मेलन में दोनों पुरस्कार गर्व से ग्रहण किए।