विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला में बॉलीवुड सुपर स्टार बॉबी देओल करेंगे रावण दहन

Bollywood superstar Bobby Deol will burn Ravana in the world famous Luv-Kush Ramlila

दीपक कुमार त्यागी

लीला आयोजकों ने पुतलों की सुरक्षा में लगाए अतिरिक्त बाउंसर

दिल्ली : लालकिला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया दिल्ली की लोकप्रिय चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता के साथ केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओराम भारत सरकार ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी का तिलक कर वंदना की और आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर सभी राम भक्तों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने लव कुश लीला के आयोजको को बधाई देते हुए कहा कमेटी बधाई की पात्र है कि लीला ग्राउंड ने समुचित सुरक्षा प्रबंधों के साथ राम भक्तों के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार गणेश वंदना से आरंभ हुई लीला में रावण कक्ष, अहिरावण का आह्वान, अहिरावण का देवी साधना में लीन होना और ध्यान भंग, देवी से अमृता का वरदान, रावण अहिरावण संवाद, राम दल हनुमान जी मूर्छित, राम लक्ष्मण का हरण, रामदल द्वारा राम लक्ष्मण को खोजना, हनुमान जी को पाताल लोक भेजना, अहिरावण का महल, मकरध्वज हनुमान युद्ध, मकरध्वज को बांधकर महल में जाना, अहिरावण महल, अहिरावण द्वारा राम लक्ष्मण को भेंट के लिए लेकर आना और अपनी शक्ति को बुलाना, अहिरावण वध, रावण दरबार अतिकाय और नारंतक आह्वान करना, अतिकाय और नारंतक का युद्ध में जाना और संपूर्ण राम दल को घायल कर देना, रामदल में सभी सोच मगन, तभी नारद जी का प्रवेश और नारंतक वध के बारे में गुप्त सूचना देना, दधिबल का महल, दधिबल के पास जाकर राम दल को विनय, दधिबल का राम लक्ष्मण के पास आना और युद्ध में जाना, दधिबल के द्वारा नारंतक वध, प्रभु श्री राम की आरती की के साथ लीला संपन्न हुई।

कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया लीला ग्राउंड में दशहरा पर्व के लिए आज ही क्रमशः 100-90-80 फीट हाईट के महाबली रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलें लगा दिए गये है, पुतले बहुत ही आर्कषक नजर आए और रामभक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे, कल जब श्री राम रावण के पुतले पर तीर चलाएंगे तो नाभी से अमृत गिरेगा, आंखे मटकेंगी, आंखो से खून के आंसु टपेंगे, हाथ में तलवारें घुमती नजर आयेंगी, गले की मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में नजर आयेंगी, मुंह से हे राम, हे राम का उदघोष करते हुए पुतले का दहन होगा।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, प्रवीण गोयल, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, गौरव सूरी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, राजेश वर्मा, गौरव सुरी, राजकुमार गुप्ता, वीरू सिंघी, लोकेश बंसल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई।