शुभमन गिल की निगाहें अब भारत को वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज जिताने पर

Shubman Gill now aims to help India win the two-Test series against the West Indies

  • पर्याप्त विकल्पों के चलते भारत एकादश चुनने को ले माथापच्ची पर मजबूत
  • वेस्ट इंडीज के लिए भारत से जीतना चमत्कार से कम नहीं होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान शुभमन गिल के बल्ले से धमाल से उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 से 2027 की नई साइकिल की अपनी पहली पांच टेस्ट की सीरीज दो दो से ड्रॉ कराई थी। भारत डब्ल्यूटीसी में फिलहाल तीसरे स्थान पर है। शुभमन गिल की निगाहें अब भारत को फिलहाल फिसड्डी मेहमान वेस्ट इंडीज से अपने घर में दो टेस्ट मैच की सीरीज जिताने लगी हैं। भारत और फिसड्डी मेहमान वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट बृहस्पतिवार से अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। शुभमन गिल अब अपने पसंदीदा भारत को रॉस्टन चेज की अगुआई वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जिता कर उसकी डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं। भारत को अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए अपने घर में बाकी चार टेस्ट मे दमदार प्रदर्शन की जरूरत है। भारत बेशक वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज जीतने का मजबूत दावेदार है। वेस्ट इंडीज के लिए भारत से उसके घर में जीतना चमत्कार से कम नहीं होगा ,जिसकी उम्मीद दूर दूर तक नजर नहीं आती। चीफ कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और सूर्य कुमार यादव की अगुआई में दुबई में फाइनल सहित अपने सभी सातों मैच जीत टी20 एशिया कप खिताब अपने नाम करने से भारत के हौसले बुलंद हैं। टेस्ट कप्तान और टी 20 एशिया कप में उपकप्तान रहे शुभमन गिल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल वाली भारतीय टीम के चार सदस्य दुबई से सीधे पहले टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंचे।
भारत के पास पहले टेस्ट के लिए इतने विकल्प हैं की वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी एकादश चुनने के लिए चीफ कोच गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को खासी माथापच्ची करनी पड़ रही है। भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट की एकादश में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, सई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा,विकेटकीपर ध्रुव जुरैल, यदि चोट से बाहर न हुए तो ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में नौ खिलाड़ियों का चुना जाना तय है और टीम में बाकी दो जगह के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंड अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा,बाएं हाथ के कलाई लेग स्पिनर कुलदीय यादव में कड़ा संघर्ष है सबसे बड़ा सवाल यह है कि अहमदाबाद की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद होगी या फिर तेज गेंदबाजों के लिए। भारत के 15 खिलाड़ियों में चार ऑलराउंडर हैं और इनमें तीन स्पिन ऑलराउंडर हैं उपकप्तान रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर व अक्षर पटेल और एक तेज गेंदबाज ऑलराउडर हैं नीतिश रेड्डी। इससे भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के लिए यह परखना जरूरी होगा कि पिच का मिजाज कैसा रहेगा। भारत आठवें नंबर पर बल्लेबाज को रखने की कोशिश में यदि पिच तेज गेंदबाजों की मुफीद रहती है तो फिर नीतिश रेड्डी और यदि पिच स्पिन मुफीद रहती तो फिर तीन स्पिन ऑलराउंडरों -रवींद्र जडेजा, सुंदर और अक्षर पटेल के साथ उतर सकता है और ऐसे में इंग्लैड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज की तरह भारत को बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एकादश से बाहर रखने का कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। भारत यदि तेज गेंदबाजी ऑलराउडर नीतिश रेड्डी को एकादश में शामिल करता तो फिर अक्षर पटेल अर कुलदीप यादव दोनों को एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता हे।

अहमदाबाद में मोटेरा की पिच यदि तेज गेंदबाजों की ज्यादा मुफीद रहती है तो फिर कुलदीप , अक्षर और नीतिश तीनों को बाहर रख कर गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में खेलने से शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की त्रिमूर्ति को उतार सकता है। करुण नायर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने भारत एक खालिस बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को बाहर कर नीतिश रेड्डी को ऑलराउंडर को उतार सकता है।

वेस्ट इंडीज की टीम फिलहाल छठे स्थान पर क्योंकि नई डब्ल्यूटीसी साइकिल में उससे नीचे की तीन टीमों कोई टेस्ट सीरीज नही खेली। वेस्ट इंडीज अपने घर में मेहमान ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हार गई। तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्ट इंडीज मात्र 27 पर ढेर हो गई और इसके बाद तो कैरेबियन क्रिकेट में तूफान ही मच गया था। भारत और वेस्ट इंडीज की टीमों के 2018 में खेली गई दो टेस्ट की सीरीज भारत ने 2-0से जीती थी। वेस्ट इंडीज ने भारत से आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2002 मे जीती थी। भारत को बीते बरस अपने घर में मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत की कोशिश यहां वस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज जीत यह साबित करनी की होगी उसकी न्यूजीलैंड के हाथों घर में हार एक अपवाद थी। कप्तान रोहित शर्मा। नबर चार पर करीब डेढ़ दशक तक धमाल करने वाले विराट कोहली और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जैसे भारत के तीन दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब टेस्ट को अलविदा कह चुके है।

भारत के पास अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, बाएं हाथ के कंजूस स्पिनर अक्षर पटेल और सधी हुई गेंदबाजी करे वाले वाशिगटन सुंदर और अब ऋषभ पंत के फिट नहीं होने पर उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रूप में चतुर स्पिन चौकड़ी है। कुलदीप को छोड़ बाकी स्पिनर गेंद के साथ बल्ले से भी अपने दम भारत को मैच जिताने का दम रखते हैं। भारत ने कुलदीप यादव को इंग्लैंड में टीम संयोजन को साधने के लिए उन्हें पांच टेस्ट की सीरीज में एक में नहीं मौका िदया। खुद अब तक टेस्ट में 56 विकेट चटका चुके कुलदीप यादव ने इंग्लेड में टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका न मिलने पर कहा था कि टीम से बाहर रहने पर अब बहुत कुछ सीखत हें। अब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी फिट हो चुके है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हे वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकादश में मौका देंगे। ऋषभ पंत के चोट के चलते और इंग्लैड में चार टेस्ट में मौका मिलने पर मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले करुण नायर के बाहर होने पर क्या भारत साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर ही बराबर मौका देगा या टेस्ट टीम में वापसी करने वाले देवदत्त पड्डीकल को उतारेगा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद वेस्ट इंडीज ने अपने 100 टेस्ट खेलने वाले कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के बाहर कर एलकि अथाजे और तेगनाराण चंद्रपाल की स्पिन को खेलने महारथ को देखते हुए अपनी टीम में चुना गया। वेसट इंडीज के लिए अनुभवी तेज गेदबाज अलजारी जोसेफ का चो चलते आखिरी वक्त पर टेस्ट टीम से बाहर बड़ा झटका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम दो बरस के चक्र में छह टेस्ट सीरीज-तीन घर में और तीन घर से बाहर- खेलेगी एक टेस्ट सीरीज मेंजीत पर 12, ड्रॉ पर छह और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। अल्जारी जोसेफ और शमेर जोसेफ के चोट के चलते बाहर होने से वेस्ट इंडीज की तेज गेंदबाजी पहले ही कमजोर हो गई और जेसन होल्डर के टीम से जुड़ने से इनकार करने के बाद जेडी ब्लेड को वेस्ट इंडीज ने अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है। वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज कप्तान रॉस्टन चेज, शुभमन गिल के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खेल चुके एलकि अथांजे, ब्रायन लारा के जोड़ीदार और उसके सबसे कामयाब टेस्ट बल्लेबाजों में से एक शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेगनारायण चंद्रपाल, शाई होप और ब्रेंडन किंग पर निर्भर करेगी। 2018 के अंडर 19 विश्व कप में एलिक एथांजे ( 6 पारी, 418 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और तब भारत के शुभमन गिल (5 पारी, 378 रन) उनके बार रन बनाने में दूसरे स्थान रहे थे। शुभमन गिल तब के वेस्ट इडीज के कामयाब बल्लेबाज एथांजे को बहुत पीछे छोड़ चुके हैं। वहीं उपकप्तान बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर जोमेल वरीकेन वेस्ट इंडीज के नंबर एक स्पिनर है और पिछले साल उन्होंने मुलतान में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट चटका कर वेस्ट इंडीज को टेस्ट जताया था साथ ही वह निचले क्रम में आकर बल्ला भांज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपयोगी रन बना सकते हैं। वहीं तेग नारायण चंद्रपाल अपने पिता की तरह क्रीज पर लंगर डाल कर जरूर भारतीय गेंदबाजों का इम्तिहान ले सकेत हैं। वेस्ट इंडीज के ब्रेंडन किंग आतिशी बल्लेबाजी में यकीन करते हैं और पलटवार कर भारत के गेंदबाजों को पस्त करने के मकसद से उतरेंगी उनके साथ बीते बरस बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ने वाले जस्टिन ग्रीव्स से भी भारत को चौकस रहना होगा।