केएल राहुल के अविजित अर्द्धशतक से भारत का मजबूत आगाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के गेंद से ‘चौके’ से वेस्ट इंडीज को पहली पारी में अहमदाबाद में दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल से ठीक पहले 162 रन पर समेटने और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को पहले दिन का खेल बंद तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बनाकर शानदार आगाज किया। केएल राहुल पहले दिन का खेल बंद होने के समय 114 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से 53 और कप्तान शुभमन गिल 42 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 14 रन बना क्रीज पर डटे थ। भारत अभी वेस्ट इंडीज से 41 रन पीछे है और पहली पारी मं उसके आठ विकेट बाकी हैं। भारत अपने घर में न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हारने और विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज खेल रहा है।
भारत को यदि इस टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी है तो उसे पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और इसके लिए केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल को बड़ी पारी खेलनी होगी। भारत की पारी बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल और केएल राहु़ल ने बहुत समझबूझ कर शुरू की और शुरू के सात ओवर बहुत संभल कर खेले लेकिन बारिश के चलते 12.4 ओवर मे खेल रोके जाने के समय बिना क्षति 23 रन बनाए थ तब यशस्वी जायसवाल 4 और केएल राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश के बाद यशस्वी जायसवाल अलग ही रंग में नजर आए और जायसवाल न बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय 36 गेंद खेल कर 4 रन नाए थे लेकिन फिर अगली 16 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपने स्कोर में 32 जोड़े। तभी वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल (36 रन, 54 गेंद, सात चौके) को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर शाई होप को कैच दे पैवेलियन लौट गए और भारत ने पहला विकेट 19 वें ओवार मे 69 रन पर खोया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साई सुदर्शन ( 7 रन, 19 गेंद ) वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज के पहले ही पारी के 25 वें ओवर की पांचवीं मिडल स्टंप पर पड़ कर नीची रहने गेंद को पुल करने स चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित कर दिया और भारत ने अपना दूसरा विकेट 90 रन पर खो दिया।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/40) और जसप्रीत बुमराह (3/42) ने आपस में आठ विकेट बांट टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 रन पर समेट दी। मोहम्मद सिराज की भारत में टेस्ट में पांच विकेट चटकाने की मुराद अभी भी अधूरी ही रही क्योंकि बाकी के तीन विकेट बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/25) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (1/9) ने बांटे।
वेस्ट इंडीज ने भोजनावकाश तक पांच विकेट खोकर 90 रन बनाने के बाद चायकाल के ठीक पहले 72 रन और जोड़ कर अपने बाकी के पांच विकेट खो दिए। मोहम्मद सिराज ने वहीं से शुरुआत करते लगे जहां उन्होंने इंग्लैड में छोड़ा था। सिराज ने गेंद को आगे पिच कराने पर ध्यान लगाया और ठीक स्टंप पर गेंदबाजी करने की नीति अपनाई और उन्होंने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दिया और वेस्ट इंडीज के शुरू में गिरने वाले पांच में से चार विकेट सिराज ने चटकाए और उनकी यॉर्कर को जस्टिन ग्रीव्ज का अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दियाा लेकिन उनके रिव्यू लेने पर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट उन्हें नाटआउट दिया और वह अपना पांचवां विकेट लेने से महरूम रह गए।
भारत के मोहम्मद सिराज ने सुबह वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल (0 रन, 11 गेंद) को लेग स्टंप से जरा बाहर मूव होती गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा और वेस्ट इडीज ने पहला विकेट 12 रन पर खो दिया। वेस्ट इंडीज के स्कोर में आठ रन ही और जुड़े थे कि सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (8 रन, दो चौके, 19 गेंद) जसप्रीत बुमराह की ऑफ स्टप से जरा बाहर निकलती गेंद को खेलने गए और उनके बल्ले का महीन किनारा लेकर विकेटकीपर जुरैल के हाथों में जा समाई इस पर हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन बेकार गया।
मोहम्मद सिराज की ऑफ स्टंप पर तेजी से भीतर आती गेंद को ब्रेंडन किंग(13 रन, 15 गेंद, 3 चौके) ने छोड़ दिया गेंउ उनका ऑञ स्टंप ले उड़ी और वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट दसवें ओवर मे 39 रन खो दिया। वेस्ट इडीज के स्कार में तीन रन और जुड़े थे कि कुछ विश्वास से खेलते दिखते एलकि एथांजे ( 12, 14 गेंद, दो चौके) ने सिराज की ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेद को ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में केएल राहुल को कैच थमा दिया। लंच से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (26 रन, 36 गेंद, तीन चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन हो अंदर आती गेंद को कवर ड्राइव करने की कोशिश में बोल्ड हो गए और वेस्ट इंडीज ने पांचवां विकेट 90 रन पर खो दिया। लंच के बाद कप्तान रॉस्टन चेज (24 रन, 43 गेंद, चार चौके ) सिराज की ऑफ स्टंप पर पड़ जरा बाहर निकलती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर जुरैल को कैच थमा उनका चौथा शिकार बने और वेस्ट इंडीज ने छठा विकेट 105 पर खो दिया। खैर पियरे(11 रन, 34 गेंद, 2 चौके) ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेद को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और वेस्ट इंडीज ने सातवां विकेट 144 पर खोया। वेस्ट इडीज के जस्टिन ग्रीव्ज ने 74 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए मेहमान टीम ने आठवां विकेट 150 रन पर खोया। बुमराह ने अगले ओवर में जॉन लेनी (1 रन, 4 गेद) को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड पारी का अपना तीसरा विकेट चटका कर वेस्ट इंडीज का स्कोर नौ विकेट पर 153 कर दिया। कुलदीप यादव ने जॉमेल वरीकॉन (8 रन, 16 गेंद, एक चौका) को तेज स्पिन होती गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में विकेटकीपर जुरैल को कैच थमा दिया और वेस्ट इंडीज की पहली पारी 44.1 ओवर में सिमट गई।





