भोजपुरी फिल्म “प्यार में गुमराह” का ट्रेलर देखें 10 अक्टूबर को आर्या डिजिटल ओटीटी पर

Watch the trailer of Bhojpuri film "Pyaar Mein Gumrah" on 10th October on Aarya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म “प्यार में गुमराह” का ट्रेलर 10 अक्टूबर को आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज की जायेगी।जिसकी जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत के द्वारा दी गई।उन्होंने बताया कि आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ही फिल्म के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया राइट्स लिये हैं एवं इसी के साथ ट्रेलर रिलीज की घोषणा की जारी हैं।

” प्यार में गुमराह” एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं।जिसमें दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा एक साथ भरपूर देखने को मिलेगा।ट्रेलर में फिल्म की झलक दर्शकों को दिखेगी।जिससे वे फिल्म के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं।
इस फिल्म में राजू सिंह माही, सोनालिका प्रसाद, प्रीति ध्यानी, संगीता तिवारी, सुनील जागेटिया, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान, चंदन सिंह, श्रद्धा नवल एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया हैं और सभी की अपनी एक अलग पहचान व प्रशंसक समर्थक हैं।

फिल्म के निर्माता सुनील जागेटिया, निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी, सह निर्माता पुलकित देव पूरा हैं।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि कई फिल्मों के राइट्स लिए गए हैं।जो एक – एक करके रिलीज होंगे।दर्शकों को भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म में भरपूर मनोरंजन का आनंद मिलेगा।आर्या डिजिटल ओटीटी के लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं और सब्सक्रिप्शन भी सामान्य हैं।यह स्मार्ट टीवी और स्मार्ट फोन दोनों में देख सकते हैं।