लव-कुश रामलीला – बॉबी देओल के साथ निखिल द्विवेदी ने किया रावण का दहन

Luv-Kush Ramleela - Nikhil Dwivedi burns Ravana along with Bobby Deol

दीपक कुमार त्यागी

  • लव कुश में नामी स्टार बॉबी देओल के साथ एक्टर निखिल द्विवेदी ने किया पुतलों का दहन।
  • अपने चहेते स्टार को देखने के लिए लालकिले के ऐतिहासिक मैदान में उमड़ी प्रशंसकों की भारी भीड़

नई दिल्ली : दिल्ली के लालकिला के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए बताया लीला कमेटी के विशेष अनुरोध पर बॉलीवुड सुपर स्टार बॉबी देओल के साथ एक्टर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी लव कुश रामलीला मंच पर पधारें और यहां खचाखच भरे लीला ग्राउण्ड में रामभक्तों के साथ लीला का अवलोकन किया। इसके साथ इन नामी स्टार्स ने प्रभु श्री राम को तिलक लगाकर प्रभु की चरण वन्दना की और उनसे आशीर्वाद लिया। मंच पर लीला कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार ने इन फिल्म स्टार्स को शक्ति की प्रतीक गदा, प्रभु श्रीराम की मूर्ति, पट्टका पहनाकर सम्मान किया। मंच पर नामी फिल्म स्टार बॉबी देओल के साथ निर्माता एक्टर निखिल द्विवेदी, अर्जुन कुमार सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने जब जय श्रीराम, जय श्रीराम का जयघोष किया तो पूरा लीला ग्राउण्ड लालकिला मैदान राममय हो गया इसी के साथ तीर चलाकर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया। लीला स्थल पर आये हुए सभी महिलाओ, बच्चों, बुर्जुगों, रामभक्तों ने इस अद्भुत फिल्म स्टार से सजी लीला का अवलोकन किया !

लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, रावण के द्वारा शंकर जी पूजा, चन्द्रहास तलवार का गिरना, राम-रावण युद्ध, रावण वध तत्पश्चात् रावण, कुम्भकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन तक की लीला का मंचन हुआ। आज लीला स्थल लगे 100-90-80 हाईट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं रामभक्तों के लिए बहुत आर्कषण का केन्द्र रहे, जब रावण के पुतले पर तीर चला उस वक्त नाभी से अमृत गिरा,आंखे मटक रही थी, आंखों से खून के आंसु गिर रह थे, हाथ की तलवारें घुमती नजर आ रही थी, गले की मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में थी, मुंह से हे राम, हे राम का जयघोष करते हुए जब पुतलों का दहन हुआ तो लीला स्थल के चारों और बड़े बड़े 12 ट्रैक स्टीरियो फ़ोनिक साउंड डिजिटल साउंड सिस्टम युक्त स्पीकर्स से पुतलों में लगाए पटाखों की तेज आवाज लीला ग्राउंड ने चारो और गूंज उठी और एक बाद एक रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले जलते हुए गिरे।

लीला समाप्त होने के पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, दिनेश जैन, रविश अग्रवाल, संदीप भूटानी, प्रवीण गोयल, गौरव सूरी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, राजेश वर्मा, देवेंद्र चौधरी मानसी अरोड़ा, राजकुमार गुप्ता, वीरू सिंधी, लोकेश बंसल, अशोक कटारिया, दीनानाथ सोनकर, मदन अग्रवाल, मुकुल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, राजेश वर्मा, निशांत गुप्ता, सुनील कुमार, संजय वर्मा, राजकुमार कश्यप आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई।