
वेस्ट इंडीज के 162 रन के जवाब में भारत ने बनाए 5 विकेट पर 448 रन
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में दो टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 448 बना 286रन की बड़ी बढ़त लेकर मैच पर पूरी शिकंजा कस लिया। तब रवींद्र जडेजा 176 खेल कर पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 105 तथा वाशिंगटन सुंदर 13 गेंद खेल कर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज (2/90) उसके सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। वेस्ट इंडीज अपनी पहली पारी में 162 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत ने लंच से कप्तान शुभमन गिल (51) और लंच के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (100) और खेल के आखिरी सत्र में ध्रुव जुरेल का विकेट खोया। भारत ने पहले दिन के पहली पारी के दो विकेट पर 121 रन के स्कोर में दूसरे दिन तीन विकेट और खोए और 327 रन और जोड़े।
ध्रुव जुरेल (125 रन, 210 गेंद, 3 छक्के, 15 चौके) ने चोट से उबरने में जुटे ऋषभ पंत की जगह मौजूदा सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट की 206रन की बड़ी भागीदारी कर भारत को पहली पारी में विशाल बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जुरेल ने खेल के आखिरी सत्र में पारी के 123 वें और बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे के 27 वें ओवर की आखिरी की ऑफ स्टंप से बाहर तेजी से आई गेंद को पुश करने की कोशिश में विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 424 पर खो दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने पारी के 126 और वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरीकेन के 28 वें ओवर की तीसरी गेंद को ऑफ साइड पर खेल कर एक रन दौड़ कर 168 गेंद खेल कर पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया।
भारत ने शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली दो विकेट पर 121 रन से आगे शुरू की। केएल एल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल ने 18 रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल ने सुबह शुभमन गिल ने सुबह 94 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अपने घर में बतौर कप्तान पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ( 50 रन, 100 गेंद, पांच चौके )ने वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए और पहली स्लिप में जस्टिन ग्रीव्स को पारी के 57 वें ओवर में कैच थमा बैठे और भारत ने अपना तीसरा विकेट 188 रन पर खो दिया। केएल राहुल ने लंच से पहले 190 गेंद खेल कर 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया है और लंच तक भारत की पहली पारी के स्कोर को 67 ओवर तीन विकेट पर 218 रन पहुंचाया।
ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इडीज के कप्तान रॉस्टन चेज की गेंद को मिड ऑन पर फ्लि कर 190 गेंद खेल दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से अपना छठा टेस्ट मैच खेलते हुए नौवी पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। जुरैल ने बेहतरीन रक्षण के साथ जरा भी ढीली गेंद पर प्रहार कर रन बनाने का मौका पूरा भुनाया।
वेस्ट इंडीज ने चायकाल के बाद अंतत: 97.1 ओवर बाद दूसरी नई गेंद ली और जॉन लेन ने गेंदबाजी की शुरुआत की तब भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 329 रन बनाए और ध्रुव जुरेल 129 गेंद खेल दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 70 और रवींद्र जडेजा 84 गेंद खेल कर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 51 रन बनाकर क्रीज पर थे। ध्रुव जुरेल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज द्वारा 97.1 ओवर बाद ली दूसरी नई गेंद के सामने संभल कर गेदबाजी को खेला हालांकि सीम मूवमेंट से जुरेल ड्राइव करने की कोशिश में चूके भी लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर ज्यादा गेदों को उन्होंने छोड़ना ही बेहतर समझा। भारत ने दूसरी नई गेंद के सामने 12 ओवर में 12 रन ही बनाए। शतक पूरा करने के बाद ध्रुव जुरेल ने गियर बदला दूसरे दिन के आखिरी घंटे में खुल कर बल्लेबाजी की।
भारत ने लंच और चायकाल के बीच एकमात्र विकेट शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खोया और अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 326 बना कर 164 रन की मजबूत बढ़त ले ली थी। लंच के ठीक बाद केएल राहुल (100 रन, 197 गेंद, 12 चौके) की खुशी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने अर्द्धशतक जड़ने के साथ चायकाल तक पांचवें विकेट के लिए 169 गेंदों में 108 रन की भागीदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा कर मैच को वेस्ट इंडीज की पकड़ से बाहर कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि 96 ओवर के बाद भी चायकाल तक दूसरी नई गेंद ली। ध्रुव जुरैल और रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरिकेन और कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की गेंदों कदमों का इस्तेमाल कर बाउंड्री के उपर उड़ा कर ऑफ स्टंप के बाहर खतरनाक ‘स्पॉट’ पर गेंद को पिच कराने का मौका ही नहीं दिया।
केएल राहुल लंच के बाद बाएं हाथ के स्पिनर जोमल वरीकन के पहले ओवर में उनकी फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर में जस्टिन ग्रीव्स को आसान सा कैच बैठे और भारत ने अपना चौथा विकेट 67.5 ओवर में 218 रन पर खो दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने ऑफ स्टंप के ठीक पहले एक पैच पर बराबर गेंदबाजी कर वहां से गेंद को स्पिन कराने की वेस्ट इंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज और बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरीकेन की रणनीति का उनके खिलाफ आक्रामक तेवर बनाकर अच्छा जवाब दिया। जुरैल के साथ उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने पूरी तरह कदम ताल कर रन बनाए। जुरैल और जडेजा ने भारत को 60 रन की बढ़त दिलाने मे अहम भूमिका निभाई।
ध्रुव जुरैल ने तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्ज के नौवें और पारी के 95 वें ओवर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर जरा बाहर निकली गेंद को लेट कट कर चौका जड़ अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्द्धशतक गेंद खेल कर छक्कों और चौकों की मदद से पूरा किया । जुरेल ने ग्रीव्स के अगले ओवर की आखिरी गेंद पर पॉइंट के बीच से कट कर चौका जड़ कर भारत के स्कोर को 87 वें ओवर में चार विकेट पर 300 पर पहुंचाया।रवींद्र जडेजा ने बाएं हाथ के स्पिनर जॉमेल वरिकेन के 22 वें पारी के 96 वें ओवर की गेंद एक तेज सिंगल रन ले 75 गेंद खेल कर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना 28 वां अर्द्धशतक और पिछली नौ पारियों में सातवीं बार 50 रन से ज्यादा आंकड़ा पूरा किया।