गाजियाबाद में पीएसी पश्चिमी जोन की 29वीं अंतर-वाहिनी वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का हुआ शुभारंभ

PAC Western Zone's 29th Inter-Corps Volleyball Cluster Competition-2025 inaugurated in Ghaziabad

दीपक कुमार त्यागी

  • प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चारू निगम, आईपीएस के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
  • मेजबान टीम 47वीं बटालियन पीएसी, गाज़ियाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं बटालियन पीएसी, मुरादाबाद को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर विजयी शुरुआत की।

गाजियाबाद : 47 वाहिनी पीएसी, गाज़ियाबाद के प्रांगण में शुक्रवार को पीएसी पश्चिमी जोन की 29वीं अंतर-वाहिनी वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ आयोजन सचिव एवं सेनानायक चारू निगम, आईपीएस की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चारू निगम, आईपीएस द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के मैनेजरों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात् समस्त टीमों ने मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सम्मानपूर्वक अभिवादन किया तथा खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण की कार्यवाही संपन्न की गई। मुख्य अतिथि ने वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की।

आज की खेल प्रतियोगिता के खेल परिणाम के अनुसार वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम मैच में मेजबान टीम 47वीं बटालियन पीएसी, गाज़ियाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं बटालियन पीएसी, मुरादाबाद को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर विजयी शुरुआत की।

वहीं, सेपक टकरा प्रतियोगिता के प्रथम मैच में 43वीं बटालियन पीएसी, एटा ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 08वीं बटालियन पीएसी, बरेली को पराजित किया।

सायंकाल वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा की अन्य टीमों के मध्य भी रोमांचक मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया।