खिलन और हीनल के हरफनमौला खेल से भारत अंडर 19 को बढ़त

Khilan and Heenal's all-round performances give India Under-19 the lead

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गुजरात के खिलन पटेल (3/25 व 26 रन,60 गेंद, 4 चौके) और हीनल पटेल ( 3/21 व अविजित 22 , 69 गेंद, तीन चौके) के हरफनमौला खेल और दोनों की सातवें विकेट की 48 रन की भागीदारी भारत अंडर 19 ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ दूसरे यूथ क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को पहले दिन का खेल का बंद होन तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 144 रन बनाकर नौ रन की अहम बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 ने दूसरे यूथ क्रिकेट में नौ नए खिलाड़ियो को उतारा जबकि भारत अंडर 19 की ओर से तेज गेंदबाज उद्धव मोहन उसके लिए अपने यूथ करियर का आगाज करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे।

भारत अंडर 19 के दाएं हाथ के तेज गेदबाज हीनल पटेल (3/21) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन(2/23) ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर आपस में पांच विकेट बांट कर बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (3/25) ने स्पिन का जाल बुन कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स ली यंग (66 रन,108 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) के सूझबूझ भरे अर्द्धशतक और यश देशमुख (22 रन, 54 गेंद, दो चौके) की छठे विकेट की 59 रन की भागीदारी के बावजूद मात्र 43.3 ओवर में 135 रन पर समेट दिया। अलेक्स ली यंग आखिरी बल्लेबाज के रूप में भारत के तेज गेंदबाज तेज गेदबाज दीपेश की गेंद पर पुष्पक को कैच थमा कर आदट हुए। तेज भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल ने सलामी बल्लेबाज अलेक्स (टर्नर), कप्तान विल माइसुक (10) और जेडन ड्रपर 2) को आउट किया। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने यश देशमुख, चार्ल्स लैकमंड(1) और विल बायरुम (0) को आउट किया।

जवाब में भारत ने मंगलवार को पारी का आगाज करने वाले विहान मल्होत्रा (11 दन, 18 गेंद, 2 चौके), कप्तान आयुष म्हात्रे (4 रन, 5 गेंद), विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (20, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के रूप में तीन विकेट मात्र 41 रन पर खो दिए। विहान और आयुष को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के तेज गेंदबाज विल बायरुम (2/33) ने और वैभव को चार्ल्स लेकमंड (1/42) ने आउट किया। तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (3/39) ने मध्यक्रम में राहुल कुमार (9 रन, 20 गेंद, 1 चौका), वेदांत त्रिवेदी (25 रन, 44 गेंद, चार चौके) और खिलन पटेल (26) को आउट किया जबकि जूलियन ऑशबर्न ने हरवंश पंगालिया(1) को आउट किया।