प्रियांश आर्य दिल्ली की 24 सदस्यीय रणजी टीम में

Priyansh Arya in Delhi's 24-member Ranji squad

  • फिट घोषित किए जाने पर ऋषभ पंत को भी मिल सकती है दिल्ली टीम में जगह
  • आयुष बड़ोनी कप्तान, यश धुल उपकप्तान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 475 रन बना धमाल मचाने के बाद भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वन डे सीरीज में शतक जड़ने वाले 24 वषीय सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को शुक्रवार को घोषित अपनी 24 सदस्यीय रणजी क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया है। फिलहाल पैर की चोट के बाद फिटनेस पाने के लिए जूझ रहे टेस्ट और वन डे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के भी दिल्ली रणजी टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन फिलहाल उन्हें रणजी के लिए घोषित दिल्ली की टीम में जगह नहीं दी गई है। दिल्ली राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली रणजी टीम में स्थान पाना बीसीसीआई के सेटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा इंग्लैंड में पैर में आए फ्रेक्चर के बाद उन्हें फिट घोषित किए जाने पर निर्भर करेगा। ऋषभ पंत को यदि फिट घोषित किया जाता है तो तब वह दिल्ली की रणजी टीम में जगह पाने के साथ टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। फिलहाल ऋषभ पंत के हैदराबाद के खिलाफ पहले रणजी मैच में दिल्ली के लिए खेलने के मौके कम है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह पिछले सीजन से केवल सीमित ओवर की क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं।

फिलहाल दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी को सौंपी गई है और सलामी बल्लेबाज यश धुल उपकप्तान होंगे। आयुष ने पिछले रणजी सीजन के अधबीच दिल्ली की कप्तानी संभाली थी और तब टीम सात मैचो में दो जीत के साथ ग्रुप डी में चौथे स्थान पर रही थी। आयु बडोनी भारत ए की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट अभ का हिस्सा थे और उन्होंने वहां अर्द्धशतक जड़ा ही था उत्तर क्षेत्र के लिए दिलीप ट्रॉफी मं 204 रन की बड़ी पारी खेली थी। उपकप्तान यश धुल ने दिल की सर्जरी के बाद जोरदार वाासी करते हुए रणक़ी में 444 रन बनाए थे। वह 2022 और 2024 में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम: आयुष बड़ोनी(कपप्तान), यश धुल (पकप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नीतिश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दुसेजा, राहुल डागा, ऋतिक शौकीन, प्रियांश आर्य, अर्पित शर्मा, सनत सांगवान, सुमित माथुर शिवम शर्मा, रौनक वाघेला नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा,ध्रुव कौशिक, प्रवण राजवंशी, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा(बशर्ते फिट हों)