पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने थाना मसूरी पर नव-निर्मित भोजनालय भवन एवं मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया

Police Commissioner J. Ravinder Gaud inaugurated the newly constructed canteen building and main gate of Police Station Mussoorie

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के द्वारा ग्रामीण जोन के थाना मसूरी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए कार्य करने हेतु बेहतर वातावरण एवं सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में थाना मसूरी पर नवनिर्मित भोजनालय भवन एवं मुख्य द्वार का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था/यातायात आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त नगर जोन धवल जयसवाल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन जोन निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं कमिश्नरेट गाजियाबाद के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यहां आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के विज़न से थाना परिसर में नवनिर्मित भोजनालय भवन के निर्माण से पुलिसकर्मियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं सुविधाजनक भोजन की व्यवस्था प्राप्त होगी जिसमें स्वच्छ एवं आधुनिक रसोई व्यवस्था, पौष्टिक एवं संतुलित भोजन की उपलब्धता, बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था एवं हाइजीन एवं सुरक्षा मानकों का पालन प्रमुख है। मुख्य द्वार का निर्माण थाना परिसर की सुरक्षा, गरिमा एवं सौंदर्य में वृद्धि करेगा।

बेहतर आधारभूत संरचना, आधुनिकता एवं सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली से पुलिसकर्मियों को कार्य करने हेतु बेहतर वातावरण प्राप्त होता है। जिससे पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं कार्य करने की दक्षता में वृद्धि होती है। इस प्रकार से वे जनसेवा के अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकते हैं। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस बल के लिए आधुनिकता, सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली एवं सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।