नौएडा प्राधिकरण एवं फेडरेशन ऑफ नौएडा रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनर्वा) के मध्य बैठक सम्पन्न

Meeting concluded between Noida Authority and Federation of Noida Residents Welfare Association (FONRWA)

मनीष कुमार त्यागी

  • डॉ० लोकेश एम० की अध्यक्षता में नौएडा के विकास से सम्बन्धित एवं नौएडावासियों की विभिन्न मुख्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
  • बैठक में फोनर्वा द्वारा उठायी गई विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और समस्याओं के यथासम्भव त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।

गौतमबुद्धनगर : नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० लोकेश एम० की अध्यक्षता में नौएडा प्राधिकरण एवं फोनर्वा (फेडरेशन ऑफ नौएडा रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के मध्य बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें नौएडा के विकास से सम्बन्धित एवं नौएडावासियों की विभिन्न मुख्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण करुणेश, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, महाप्रबन्धक (सिविल) ए०के० अरोड़ा, महाप्रबन्धक (सिविल) एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक (वि०/यां०) आर०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल एवं समस्त खण्डों के वरिष्ठ प्रबन्धकगण उपस्थित थे। फोनर्वा की ओर से फोनर्वा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा व महासचिव के०के० जैन एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान फोनर्वा द्वारा उठायी गई विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा उक्त समस्याओं के यथासम्भव त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में फोनर्वा द्वारा उठायी गई समस्याओं पर चर्चा की गई, बैठक में शहर में निष्क्रिय पड़े ट्यूबवेल्स को क्रियाशील कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे कि आपात स्थिति में जलसंकट का सामना न करना पड़े। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग द्वारा अवगत कराया कि अधिकांश ट्यूबवेल क्रियाशील हैं तथा शेष ट्यूबवेल्स को आगामी दो माह में क्रियाशील कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

फोनर्वा द्वारा नौएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित फ्लैटों/भवनों में अनाधिकृत निर्माण पर धारा-10 की प्रक्रिया को शिथिल करने की मांग की गई। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रकरण का विस्तृत परीक्षण करने के उपरान्त तथा भवन नियमावली के अनुसार (भवन में किस प्रकार के परिवर्तन अनुमन्य किये जा सकते हैं के संबंध में) कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त भवनों के म्यूटेशन (Death Case) के प्रकरण में तथा लोन के प्रकरण में भी धारा-10 को हटाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

नौएडा के विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत वेण्डर्स की समस्या से अवगत कराया गया। यद्यपि नौएडा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से अवैध वेण्डर्स को हटाया जाता रहता है, फिर भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा फोनर्वा द्वारा चिन्हित किये गये स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर वेण्डर्स को हटाने की नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही फोनर्वा पदाधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में सहयोग की अपेक्षा की गई कि निवासियों द्वारा भी ऐसे अनाधिकृत वेण्डर्स को हतोत्साहित करने हेतु सहयोग प्रदान करें।

फोनर्वा द्वारा नौएडा में विभिन्न मार्गों, पाकौँ, ग्रीन बेल्ट इत्यादि में लगे पेड़ों की प्रूनिंग / ट्रिमिंग समय से न किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग में मशीनों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।

बैठक में नौएडा शहर की सीवरेज निस्तारण व्यवस्था के सम्बन्ध में फोनर्वा द्वारा उठायी गई समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार कई वर्षों पूर्व बिछायी गई सीवर लाईनों के नवीनीकरण/लाईनें बदलने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

नौएडा के समस्त सैक्टरों विशेषकर 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों में विद्युत सम्बन्धी सौन्दर्याकरण / डेकोरेटिव लाईटिंग कराये जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान फोनर्वा प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में विद्यमान समस्याओं यथा- अतिक्रमण, पेड़ों की ट्रिमिंग, जलापूर्ति व्यवस्था, सीवर ओवरफ्लो की समस्या से अवगत कराया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित प्रतिनिधि से व्यक्तिगत रूप से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा दो दिनों में कृत कार्यवाही के फोटोग्राफ सहित अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सैक्टरों में कराये जाने वाले विकास / अनुरक्षण कार्यों से सम्बन्धित जानकारी नियमित रूप से आर०डब्ल्यू०ए० को उपलब्ध कराने की फोनर्वा द्वारा मांग की गई। इस सम्बन्ध में सैक्टर के नोटिस बोर्ड पर कार्य से सम्बन्धित एक विस्तृत विवरण चस्पा कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

फोनर्वा द्वारा उठायी गई मांग के अनुसार विगत दिनों में फोनर्वा/आर०डब्ल्यू०ए० की मांगों पर की गई कार्यवाही का विवरण एवं प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किये गये कार्यों की सूची आगामी एक सप्ताह में फोनर्वा को उपलब्ध कराने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान फोनर्वा द्वारा उठायी गई सभी सम्भव मांगों पर समुचित एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आवश्वासन दिया गया। साथ ही फोनर्वा अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा उक्त बैठक आहूत कर शहर की समस्याओं को सुनने एवं उनके निस्तारण के लिए कार्यवाही की सराहना की गई तथा धन्यवाद दिया गया।