विश्व दृष्टि दिवस पर प्राधिकरण के कर्मचारियों हेतु ऑखों की जॉच हेतु निःशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

On World Sight Day, a free eye check-up camp was organised for the employees of the authority

मनीष कुमार त्यागी

  • निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम० द्वारा किया गया।
  • जॉच शिविर में लगभग 1000 कर्मचारियों के आँखों की जाँच की गई।

नवीन औखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नौएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों हेतु सैक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलिज स्थित ऑडिटोरियम एवं सैक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में ऑखों की जॉच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। उक्त निःशुल्क शिविर हेतु M/s Visual Eyez India द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उक्त शिविर में नौएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों विशेषकर स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। M/s Visual Eyez India द्वारा शिविर में स्वच्छता कर्मियों की आँखों की जाँच कर शिविर में ही आवश्यक उपचार किया गया साथ ही उपचार के दौरान आवश्यकतानुसार कर्मियों को चश्में भी उपलब्ध कराये गये। जॉच शिविर में डॉक्टर की टीम द्वारा कर्मचारियों को आँखों की देख-भाल तथा बिमारियों से बचाव किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही कर्मचारियों के बच्चों तथा बुजूर्ग माता-पिता के आँखों की देख-भाल हेतु जागरूक किया गया। उक्त जॉच शिविर में लगभग 1000 कर्मचारियों के आँखों की जाँच की गई।

उक्त आँखों की जॉच हेतु निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम० द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण से एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य / सिविल), ए०के० अरोड़ा महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य / सिविल), इन्दु प्रकाश, जन स्वास्थ्य, गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-प्रथम), आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) एवं एन०जी०ओ० मैसर्स गाईडेड फॉरचून समिति की टीम उपस्थित रही।

उक्त शिविर के शुभारम्भ के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम० द्वारा कर्मचारियों को ऑखों एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं देख-भाल रखने की सलाह दी गई।