
वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन टालने के लिए 179 की और जरूरत
भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बना घोषित की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल के दसवें टेस्ट शतक और बाएं हाथ के अनुभवी ्स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्पिन का जाल बुन चटकाए तीन विकेट से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे व आखिरी क्रिकेट टेस्ट पर यहां यहां अरुण जेटली स्टेडियम में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दूसरे दिन शनिवार को अपना मजबूत शिकंजा कस लिया। शुभमन गिल 196 गेद खेल दो छक्कों और 16 चौकों की मदद से 129 रन बनाकर अविजित रहे। शुभमन गिल के अविजित शतक और नीतिश रेड्डी के साथ उनकी चौथे विकेट की 91 और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ पांचवीं विकेट की 102 रन की भागीदारियों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन लंच के एक घंटे बाद अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी। शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक 177 गेंद खेल एक छक्के और 13 चौकों की मदद से पूरा किया। भारत की पहली पारी घोषित किए जाने से ठीक पहले ध्रुव जुरेल वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नीची रहती गेंद पर बोल्ड होने से पहले 79 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल का बतौर कप्तान सात टेस्ट में यह पांचवां शतक था, बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन (3/98) वेस्ट इंडीज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि कप्तान रॉस्टन चेज ने 83 रन देकर जुरेल का विकेट चटकाया।।
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/37) की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के सामने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल ( 34 रन, 67 गेंद, एक छक्का, चार चौके ) और एलिक एथानजे (41 रन, 84 गेंद, एक छ्क्का , पांच चौके) की दूसरी विकेट की 66 रन की भागीदारी के बावजूद वेस्ट इंडीज ने खेल के आखिरी सत्र में तीन विकेट गंवा दूसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए। वेस्अ इंडीज को फॉलोऑन टालने के लिए अभी 179 रन की और जरूरत है और पहली पारी में छह विकेट बाकी है।वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट से बेहतर बल्लेबाजी की लेकिन बावजूद इसके भारत ने दूसरे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली, तब शे होप 46 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 31 व तेमिन इमलाक 31 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 14 रन बना कर क्रीज पर थे। रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज के शुरू के तीन विकेट चटकाए जबकि कप्तान रॉस्टन चेज का विकेट बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के हिस्से आया जिन्हें उनकी गेंद पर जडेजा ने लपका। कैंपबेल ने भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की पहली गेंद को स्वीप कर चौका लगाया और दूसरी गेंद को भी स्वीप करने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले की जद से टकरा कर फॉरवर्ड शॉर्ट पर खड़े साई सुदर्शन के हेलमेट से लगकर उनके हाथो में जा फंसी और वह आउट हो गए। वेस्ट इंडीज ने कैंपबेल के रूप में पहला विकेट 21 रन पर खो दिया। चायकाल के बाद अच्छा खेल रहे सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल ( 34 रन) भारत के बांए हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की मिडल स्टंप पर पड़ कर तेजी से बाहर की ओर घूमी को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों मे जा समाई और वेस्ट इंडीज ने दूसरा विकेट 87 रन पर खो दिया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे स्पैल की पहली हवा में छोड़ी तेज गेंद को एलिक एथानजे (41 रन, 84 गेंद, एक छ्क्का , पांच चौके) ने उड़ाने की कोशिश में मिड विकेट पर जडेजा को कैच थमा बैठे और वेस् टइंडीज ने तीसरा विकेट 106 रन पर खो दिया। वे्टइंडीज के स्कार में एक रन ही जुड़ा था कि चेज ने जडेजा की पिच होने के बाद तेजी से घूमी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में उनहें ही वापस कैच थमा दिया और रवींद्र जडेजा का तीसरा शिकार बने। वेस्ट इंडीज के तेज नारायण चंद्रपाल, एलकि अनानजे के साथ शे हाफ ने खासतौर पर भारतीय स्पिनरों रवीद्र जडेजा, लेग स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर अच्छे स्ट्रोक खेले।
शुभमन गिल डब्ल्यूटीसी में यहां सीरीज के दूसरे टेस्ट में दस टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने अब टेस्ट व टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( 9 टेस्ट शतक) को डब्ल्यूटीसी में शतक जड़ने में पीछे छोड़ दिया। रोहित अब रोहित अब इस सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सात शतक जड़ कर डब्ल्यूटीसी में शतक जड़ने में तीसरे स्थान पर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत छह-छह शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि रवींद्र जडेजा और विराट कोहली 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। शुभमन गिल के बल्ले से इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के साथ रन बरस रहे हैं।
बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सात टेस्ट में पांच शतक लगा चुके हैं और इनमें से चार शतक उन्होंने इंग्लैंड में उसके खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में लगाए थे। गिल ने बतौर भारतीय कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट ने भी एक साल में बतौर कप्तान 5 शतक लगाए थे और यह करिश्मा उन्होंने दो बार किया।
भारत ने अपनी पहली पारी पहले दिन के दो विकेट पर 318 रन से आगे शुरू कर यशस्वी जायसवाल और नीतिश रेड्डी के रूप में लंच से पहले दो विकेट खोकर चार विकेट पद 427 रन बनाए। तब कप्तान शुभमन गिल 135 गेंद खेल का एक छक्के और 11 चौकों की मदद से 75 और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 30 गेंद खेल कर एक चौकों की मदद से सात रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने दूसरे दिन लच से पहले दो घंटे के खेल में 109 रन जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन ने भारत की पारी के शुरू में गिरने वाले चार में तीन विकेट चटकाए जबकि यशस्वी रनआउट हुए। 23 बरस के नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( 175 रन, 258 गेंद, 22 चौके) ने पहले दिन के अपने स्कोर में दो रन ही जोड़ कर तेज गेंदबाज जेडन सील्स को तेज मिड ऑफ पर खेल कर रन के लिए दौड़े लेकिन दूसरे छोर से कप्तान शुभभन गिले हिले तक नहीं और तेजनारायण चंद्रपाल ने तेजी से गेंद विकेटकीपर तेमिन इमलाक को दी और उन्होंने गिल्लियां उड़ा कर उन्हें रनआउट कर दिया और भारत ने अपना तसीरा विकट 325 रन पर खो दिया। भारत ने तब पांचवें नंबर पर नीतिश रेड्डी को भेजा लेकिन उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ पर एंडरसन ने पारी के 101 वें ओवर में उनका कैच टपका दिया तब वह 20 रन पर थे और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 371रन था। नीतिश रेड्डी ( 43रन, 54 गेंद, दो छक्के , चार चौके ) इस जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए और वेस्ट इंडीज के सबसे कामयाब गेंदबाज जोमल वरीकेन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में जेडन सील्स की गेंद को स्वीप के विरुद्ध स्वीप करने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट पारी के 109 वे ओवर में 418 रन पर खो दिया। रेड्डी ने आउट होने से पहले वरीकेन की गेंद पर दो छक्के जड़े और कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। शुभमन गिल ने जस्टिन ग्रीव्ज की गेद को फ्लिक कर चौका जड़ 95 गेंद खेल नौ चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। जुरेल को 39 रन पर तब जीवनदान मिला जब वह चेज की गेंद को ग्लांस करने गए लेकिन विकेटकीपर तेमिन इमलाक कैच लपकने से चूक गए।