- इंग्लैंड को घर में खेलने का लाभ मिलेगा, पर हमारी टीम भी रंग में
- इंग्लैंड के खिलाफ हमें जरूरत बस अपनी बेसिक्स ठीक रखने की
- इंग्लैंड के खिलाफ हम आक्रामक अंदाज में खेलना चाहेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गोलरक्षक सविता पूनिया की अगुआई में भारत की महिला हॉकी टीम की निगाहें बर्मिंघम में राष्टï्रमंडल खेलों में पूल ए में अब मंगलवार को मेजबान इंग्लैंड को भी हरा अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ा कर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान पर बनाने पर लगी हैं। भारत और इंग्लैंड ने पूल ए में शुरू के अपने अपने दोनों मैच जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से तथा दूसरे में वेल्स को 3-1 से हराया। वहीं इंग्लैंड की महिला टीम ने अपने पहले मैच में घाना पर12-0 से तथा दूसरे में कनाडा पर काफी पसीना बहाने के बाद 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम भारत की तरह दो-दो मैचों से छह छह अंक हासिल के बावजूद अपने गोल अंतर के कारण पूल ए में शीर्ष पर है। भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही तो वह उसे पूल में पीछे छोड़ खुद शीर्ष पर पहुंच जाएगी। वहीं मंगलवार को मैच के ड्रॉ रहने पर इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर बनी रहेगी।
2018 के गोल्ड कोस्ट राष्टï्रमंडल खेलों में इंग्लैंड की महिला टीम अपने बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर रही थी जबकि भारत दूसरे स्थान पर रही थी। भारत की महिला टीम ने पूल मैच में तब इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, लेकिन कांस्य पदक मैच में 0-6 से हारकर चौथे स्थान पर रही थी। वहीं बीते महीने भारत ने नीदरलैंड में महिला हॉकी विश्व कप में पूल बी में पिछडऩे के बाद इंग्लैंड से मैच एक-एक गोल से ड्रॉ खेला था।
भारत की कप्तान सविता पूनिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इंग्लैंड एक बढिय़ा टीम है और उन्हें बर्मिंघम में अपने घर में खेलने का लाभ मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार का मैच हमारी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण और अहम होगा। बर्मिंघम में अपने शुरू के दोनों मैच जीत कर हमारी टीम भी रंग में है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हमारा ध्यान अपने लक्ष्य पर है। हमारी टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में कई बार खेल चुकी है और ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इंग्लैंड की टीम हमारे खिलाफ कुछ बड़े मैच जीत चुकी है और वह एक मजबूत टीम है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तरह तैयारी की है। इंग्लैंड के खिलाफ हमें जरूरत बस अपनी बेसिक्स ठीक रखने की है।’
भारत की महिला हॉकी टीम ब्रिटेन से बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक मैच में 3-4 से हार कर अपना पहला पदक जीतने से चूक गई थी। इस बाबत भारत की कप्तान सविता पूनिया ने कहा, ‘ हम अतीत की बाबत बहुत नहीं सोच रहे। मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। हम एक समय केवल एक मैच की बाबत सोच रहे हैं। हाल ही के वर्षों में हम आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भी आक्रामक अंदाज में खेलना चाहेंगे।’
मंगलवार के मैच का समय: शाम साढ़े छह बजे से।