स्मृति मंधाना व प्रतीका की शतकीय भागीदारी से भारत ने बनाए 330 रन

India scored 330 runs thanks to a century partnership between Smriti Mandhana and Pratika

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज सदरलैंड ने चटकाए 5 विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान स्मृति मंधाना (80 रन, 66 गेंद, तीन छक्के, 9 चौके) की तूफानी और अपनी सलामी जोड़ीदार प्रतीका रावल (75 रन, 96 गेंद, एक छक्का, दस चौके) के साथ पहले विकेट की 155 रन तथा जेमिमा रॉड्रिग्ज ( 33 रन, 21 गेंद, 5 चौके) व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (32 रन, 22 गेंद, 2 छक्के, तीन चौके) की पांचवें विकेट की 54 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में रविवार कोआईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के मैच में 49.5ओवर में 330 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की महिला टीम का यह महिला वन डे विश्व कप में यह सबसे बड़ा स्कोर है। स्नेह राणा 6 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर अविजित रही। भारत ने अंतिम दळ विकेट 36 रन जोड़ कर खो दिए। तेज गेंदबाज अनाबेल सदरलैंड(5/40) की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं जबकि बाएं हाथ की स्पिनर सॉफी मॉलीनेक्स ने तीन विकेट जरूर लिए लेकिन उन्होंने इसके लिए 75 रन खर्च कर दिए। भारत ने भले ही पहाड़ का सा स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी के मद्देनजर इसका बचाव करना मेजबान टीम के लिए बड़ी चुनौती होगा

उपकप्तान स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मॉलीनेक्स के पहले ओवर में पारी के आठवें और 16 और ऑफ स्पिनर एशेल गार्डनर के दूसरे ओवर में दस रन बनाए और भारत ने पहले पॉवरप्ले में 10 ओवर में बिना क्षति 58 रन बनाए।तब स्मृति 28 गेंद खेल एक छक्के और चार चौकों की मदद से 32 और प्रतीका 32 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 26 रन बना कर क्रीज पर थीं।

स्मृति ने पारी के 19 वें औार तेज गेंदबाज किम गार्थ के चौथे ओवर की पहली गेंद को पुल कर एक रन दौड़ 46 गेंद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से अपने वन डे अतर्राष्ट्रीय करियर का 33 वां और मौजूद वन डे विश्व कप पहला अर्द्धशतक पूरा किया। प्रतीका ने इस ओवर की चौथी गेंद पर एक रन ले कर भारत का स्कोार 100 रन पहुंचाया और इस ओवर में 11 रन बने और इसमें प्रतीका और स्मृति दोनों ने एक एक चौका भी जड़ा। भारत ने 20ओवर में बिना कोई विकेट खोए 107 रन बनाए तब स्मृति 53 गेंद खेल एक छक्के और आठ चौकों की मदद से 56 और प्रतीका 67 गेंद खेल एक छक्के और छह चौकों की मदद से 47 रन बनाकर क्रीज पर थी। प्रतीका ने पारी के 21 वें किम गार्थ के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को उनके सिर से उड़ा कर चौका जड़ 69 गेंद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। गार्थ के इस ओवर 11 रन बने। प्रतीका रावल ने तेज गेंदबाज ताहिला मैक्ग्रा के तीसरे ओवर की शुरू की दो गेंदों पर पहले शॉर्ट गेंद को पुल कर फिर फ्लिक कर लगातार दो चौके जड़े और इस ओवर दस रन बने। किम गार्थ ने अपने शुरू के पांच ओवर में 35 रन दे डाले। ताहिला मैक्ग्रा के चौथे और पारी के 24 वे ओवर में 16 रन बने और स्मृति ने इसमें एक छक्का और एक चौका जड़ा और भारत के स्कोर को बिना क्षति 150 के पार पहुंचाया। स्मृति मंधाना (80 रन, 66 गेंद, तीन छक्के, 9 चौके)पारी के 25 वें और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मॉलीनेक्सकी के चौथे फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में फॉबी लिचफील्ड को डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठी और भारत ने पहला विकेट 155 रन पर गंवा दिया।

प्रतीका रावल (75) ने पारी के 31 वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेदबाज सदरलैंड की शॉर्ट गेद को पुल करने की कोशिश में एलिस पैरी को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 192 रन पर खो दिया। प्रतीका ने आउट होने से पहले हरलीन के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। हरलीन कौर ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर(22 रन, 17 गेद, 3 चौके )साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़ स्कोर को37 वें ओेवर में 234 पर पहुंचाया था कि तभी हरमनप्रीत कौर ने तेज गेंदबाज मेघन शट की गेंद को कट करने की कोशिश में सोफी मॉलीनेक्स को कैच थमा दिया। भारत के स्कोर में छह रन ही और जुड़े कि खुद अच्छा खेल रही हरलीन कौर(38 रन, 42 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने बाएं हाथ की स्पिनर मॉलीनेक्स की गेंद को सदरलेंड को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया।

भारत ने 40 ओवर में चार विकेट पर 261 रन बनाए थे और तब जेमिमा 6 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 14 और ऋचा घोष 13 गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से 12 रन बना क्रीज पर थी। पारी के 41 वें तेज गेंदबाज ताहिला मैक्ग्रा के पांचवें ओवर में 15 रन बने और इसमें ऋचा ने एक छक्का व एक चौका तथा जेमिमा ने एक चौका जड़ा। पारी के 42 वें और मॉलीनेक्स के आठवें ओवर में 11 रन बने इसमें जेमिमा और ऋचा ने एक एक चौका जड़ा। ऋचा घोष ने सदरलैंड की गेद को पुल कर जेमिमा के साथ 30 गेंदों में पांचवें विकेट के लिए अर्द्धशतकीय भागीदारी पूरी की। ऋचा(32 रन, 22 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने सदरलैंड की गेंद को बाउंड्री के पाइ पहुचाने की कोशिश में लॉन्ग पर स्थानापन्न खिलाड़ी वरहेम को कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर 295 रन के स्कोर पर खो दिया। तब अनाबेल सदरलैंड का गेंदबाजी विश्लेषण था 8-1-31-2

अमनजोत कौर ने मॉलीनेक्स के नौंवे और पारी के 44 वें ओवर की दूसरी गेंद पर दा रन दौड़ भारत के स्कोर को 300 रन पर पहुंचाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दसरे मेच में 300 रन का आंकड़ा पार किया। जेमिमा रॉड्रिग्ज(33 रन, 21 गेंद, 5 चौके) ने पारी के 45 वें ओवर में सदरलैंड की धीमी गेंद को जल्दी खेल गई और मिड ऑफ पर बेथ मूनी ने उनका कैच लपक लिया और भारत ने छठा विकेट 309 रन पर खो दिया। दीप्ति शर्मा (1 रन, 6 गेद)पारी क 47 वें बाएं हाथ की स्पिनर साोफी मोलीनेक्स के दसवें व अंतिम ओवर की चौथी गेंद को उड़ाने की कोशिश मे लॉन्ग ऑन पर बेथ मूनी को कैच थमा बैठी और भारत ने सातवां विकेट 321 रन पर गंवा दिया। अमनजोत कौर( 16 रन, 12 गेंद, 2 चौके) ने ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर की गेंद को ऑफ साइड में उड़ाने की कोशिश में मॉलीनेक्स को कैच थमा बैठे और भारत ने आठवां विकेट 327 पर खो दिया। सदरलैंड ने अपने औृर पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर क्रांति गौड़(1 रन, 3 गें) को वरेहम के हाथों

कराया और अगली गेंद पर श्रीचारिणी(0 रन, 2 गेंद) को बोल्ड कर भारत की पारी समेट दी।