
- भारत आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से भिड़ेगा
- भारत की जू.टीम की जीत मे अर्शदीप, सुनील, हुंडल व रोमन का एक एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चीफ कोच पूर्व ओलंपियन पीआर श्रीजेश और फुलबैक रोहित की कप्तानी में भारत की जूनियर टीम ने न्यूजीलैंड को जूनियर सुलतान ऑफ जोहोर कप 2025 आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट मे रविवार को 4-2 से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपना अभियान ब्रिटेन को शनिवार को 3-2 से हरा कर शुरू किया था। विजेता भारत की जूनियर हॉकी के लिए स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह (दूसरे मिनट), पीबी सुनील (15 वे मिनट), अरिजित सिंह हुंडल (26 वें मिनट) और रोमन कुमार (47 वें मिनट) ने एक एक गोल किया। पराजित न्यूजीलैंड की जूनियर टीम के लिए गस नेलसन (41 वें मिनट) और एडन मैक्स (52 वें मिनट) ने एक एक गोल किया। भारत अब मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारतीय समयानुसार शाम को छह बज कर पांच मिनट में शुरू होने वाले मैच में भिड़ेगा। भारत की जूनियर हॉकी टीम के चीफ कोच पी आर श्रीजेश ने कहा, ‘हमारी टीम उम्मीदों के मुताबिक खेली । हमारी रक्षापंक्ति को अब अगले मैचों में मुस्तैद खेल दिखाने की जरूरत है।‘
स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के गोल के बाहर मिली गेंद को संभाल दाएं से डी में घुस कर तेज शॉट जमाया इसे न्यूजीलैंड के गोलरक्षक ने रोकने की कोशिश की लेकिन लौटती गेंद को मैच के दूसरे मिनट में संभाल उन्होंने बढ़िया मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। पीबी सुनील ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान ड्रैग फ्लिकर के पास पर गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। अरिजित सिंह हुंडल ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले डी में घुसकर अचूक शॉट जमा गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के गस नेलसन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले गोल कर स्कार 1-3 कर दिया। रोमन कुमार ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी। न्यूजीलैंड के बिडेन मैक्स ने खेल खत्म होने से आठ मिनट पहले गोल कर स्कोर 2-4 कर दिया।