
दीपक कुमार त्यागी
दिल्ली : हिंदी काव्य साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ शायर दीक्षित दनकौरी को ‘नंदलाल पाठक साहित्य पुरस्कार (पांच लाख रुपए) और युवा ग़ज़लकार अभिषेक कुमार सिंह को नंदलाल पाठक प्रतिभा पुरस्कार (एक लाख रुपए) से सम्मानित किया जाएगा। ‘साहित्यायन फ़ाउंडेशन’ की ओर से शनिवार दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे होटल फ़ोर सीज़न्स, वर्ली, मुम्बई में आयोजित एक साहित्यिक समारोह में मुख्य अतिथि सुधांशु त्रिवेदी (सांसद) दोनों रचनाकारों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती राजश्री बिरला करेंगी। इस अवसर पर प्रो नंदलाल पाठक के ग़ज़ल संग्रह ‘जीवन एक ग़ज़ल है’ का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शायर देवमणि पांडेय करेंगे। समारोह में आयोजित ग़ज़ल संध्या में सुश्री पूनम विश्वकर्मा, वृषाली बियानी, सुमन जैन, अभिषेक कुमार सिंह, देवमणि पांडेय, दीक्षित दनकौरी और नंदलाल पाठक अपनी ग़ज़लों का पाठ करेंगे।