एनएचआईडीसीएल का कार्यकारी निदेशक 10 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार, 2.62 करोड़ रुपये नकद बरामद

NHIDCL Executive Director arrested while accepting Rs 10 lakh, Rs 2.62 crore cash recovered

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने नैशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी मैसनाम रितेन कुमार सिंह को बिनोद कुमार जैन (निजी व्यक्ति) से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपी अफसर के परिसरों की तलाशी के दौरान 2.62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। अफसर और उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर पूरे भारत में 09 भू-संपत्तियाँ और 20 अपार्टमेंट अर्जित करने का पता चला। इसके अलावा, अफसर के नाम पर महंगे वाहनों की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी मैसनाम रितेन कुमार सिंह तथा कोलकाता की कंपनी मैसर्स मोहन लाल जैन के दो प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सीबीआई ने 14.10.2025 को जाल बिछाकर आरोपी कार्यकारी निदेशक माईसनाम रितेन कुमार सिंह और कंपनी के प्रतिनिधि बिनोद कुमार जैन को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मैसनाम रितेन कुमार सिंह बिनोद कुमार जैन से 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था।

डेमो से मोरन बाईपास के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को 4-लेन बनाने के अनुबंध और असम राज्य में अन्य अनुबंधों से संबंधित निजी कंपनी द्वारा किए गए कार्य के लिए अनुकूल समय विस्तार (ईओटी) और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत ली थी।

पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के 07 कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई।
आरोपी लोक सेवक की अचल/चल संपत्तियों का आगे सत्यापन जारी है।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामलों, गुवाहाटी की अदालत में पेश किया गया ।