श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित राधा मीरा की अमर भक्ति नृत्य नाटिका ने किया मंत्र मुग्ध

The immortal devotional dance drama of Radha Meera, organized by Shri Ram Krishna Seva Sansthan, mesmerized everyone.

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राम कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित राधा मीरा की अमर भक्ति नृत्य नाटिका कृष्ण प्रिया- जिसकी राधा उसकी मीरा ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नृत्य नाटिका भक्ति संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम ने सभी को बहुत प्रभावित किया।

राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमैन ओ पी बागला ने नृत्य नाटिका के निर्देशक अतुल्य सत्य कौशिक को नृत्य नाटिका के भव्य मंचन के लिए और मुम्बई से आए टीवी एवं फिल्म मंचीय कलाकारों को उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए अभिनंदन किया।
संस्था के प्रधान महेन्द्र कुमार गुप्ता और महामंत्री जय प्रकाश गोयल ने बताया कि नृत्य नाटिका में राधा का किरदार जूही बब्बर और मीरा की भूमिका अनामिका तिवारी ने बखूबी से निभाई।

खचाखच भरे कमानी सभागार में राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ,संस्था से जुड़े संरक्षक, संस्था के पदाधिकारी पूर्व प्रधान पुष्पेन्द्र गायक,श्याम सुंदर गुप्ता,ललित पोद्दार,के सी लाट,हरीश नारसरिया,प्रवीण जालान, नीरज गोयल,प्रदीप बेरीवाल, सतीश जिंदल,रतीश मित्तल,राजेश बंसल,पवन जैन, राजेश्वर गुप्ता,प्रमोद कंसल, क्षितिज मित्तल राजू सिंघल और मनोज लाठ भी मौजूद थे।