
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली :सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान और अपना पहला रणजी मैच खेल रहे आयुष दुसेजा के दोहरे शतकों और चौथे विकेट की 319 रन की भागीदारी की बदौलत दिल्ली ने मेजबान हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को शुरू हुए चार दिवसीय रणजी इलीट ग्रुप क्रिकेट मैच में अपनी पहली चार विकेट पर 529 रन पारी घोषित कर दी। जवाब में है दराबाद ने बृहस्पतिवार को दूसरे दिन का खेल बंद होने तक सलामी बल्लेबाज राहु़ल सिंह गहलौत (35 रन, 54 गेंद, एक छक्का, 5 चौके) अपनी पहली पारी का विकेट खोकर 17 वर में 77 रन बनाए। तब तनमय अग्रवाल 40 गेंद खेल पांच चौकों की मदद से 27 और जी अनिकेत रेड्डी आठ खेल कर दो चौकों की मदद से 11 बनाकर क्रीज पर थे
दिल्ली ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 256 रन से आगे शुरू की। पहले दिन के अविजित बल्लेबाज आयुष दुसेजा सबसे पहले 279 गेंद खेल कर पांच छक्कों और 25 चौकों की मदद से 209 रन बनाकर आउट हुए और मेहमान टीम ने चौथा विकेट 432 रन पर खोया। सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान 470 गेंद खेल कर तीन छक्कों और 21 चौकों की मदद से 211 और विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत 57 गेंद खेल कर एक छक्के अर दो चौकों की मदद से 29 रन बनाकर अविजित रहे और इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 124 गेंदों में 97 रन की अटूट भागीदारी की। तेज गेंदबाज चामा मिलिंद (3/57) हैदराबाद के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि बी पुनैया ने 51 रन देकर एक विकेट चटकाया।
पाटीदार के शतक से म.प्र को पहली पारी में बढ़त
कप्तान रजत पाटीदार (अविजित 107 रन, 185 गेंद, 12 चौके) और वेंकटेश अय्यर (73 रन, 114 गेंद, एक छक्का,सात चौके) की पांचवें विकेट की 147 रन की भागीदारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने पंजाब की पहली पारी के 237 रन के जवाब में रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन इंदौर में बृहस्पतिवार को छह विकेट पर 305 रन बनाकर अपनी टीम को 73 रन की बढ़त दिला दी।
पांडे व राज ने तमिलनाडु को दिए पांच झटके
विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (173 रन, 247 गेंद, 6 छक्के, 15 चौके) के तूफानी शतक और साहिल राज (77 रन, 183 गेंद, 2 छक्के, 7 चौके) की सातवें विकेट की 114 रन की भागीदारी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी में पहली पारी में 419 रन बनाने के बाद कोयंबटूर में दूसरे दिन का खेल बंद होने तक जतिन पांडे (3/10) और साहिल राज (2/8) ने नई गेंद से कहर बरपा कर मेजबान तमिलनाडु के पहली पारी में पांच विकेट मात्र 18 रन पर निकाल कर उसकी हालत खस्ता कर दी।
पारस डोगरा के शतक से जम्मू-कश्मीर का संघर्ष जारी
कप्तान पारस डोगरा के 169 गेंद खेल कर 16 चौकों की मदद से बनाए अविजित 112 रन की बदौलत मेजबान जम्मू-कश्मीर ने मुंबई के पहली पारी के 386 रन के जवाब में में खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप मैच में श्रीनगर में दूसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 273 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त का संघर्ष जारी रखा।