टीएमयू की चार मेडिकल छात्राओं का ई-पोस्टर नेशनल कम्पीटिशन विजीक्वेस्ट-2025 में जलवा

Four medical students from TMU shine in the national competition ViziQuest-2025 with their e-posters

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस स्टुडेंट्स प्रियांशा चावला, रिया चेची, निष्ठा रानी और अनन्या चावला राष्ट्रीय स्तर की ई-पोस्टर प्रतियोगिता विजीक्वेस्ट 2025 में अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर- टीएमएमसी एंड आरसी के एमबीबीएस स्टुडेंट्स ने श्री गोकुलम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, केरल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ई-पोस्टर प्रतियोगिता- विजीक्वेस्ट 2025 में अपना परचम लहराया है। पांचवें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के उपलक्ष्य में आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर- पीवीपीआई को रिपोर्ट करें पर हुई राष्ट्रीय ई-पोस्टर प्रतियोगिता विजीक्वेस्ट 2025 में मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस बैच 2021-22 की प्रियांशा चावला, रिया चेची, निष्ठा रानी और अनन्या चावला संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि दूसरे पोस्टर के लिए प्रियांशा चावला और रिया चेची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के लिए निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह, डीन एकेडमिक्स-मेडिकल प्रो. एसके जैन ने एएमसी और एमडीएमसी के समन्वयक प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा के संग-संग विजेता स्टुडेंट्स को बधाई दी है।

टीएमएमसी एंड आरसी के एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर- एएमसी और मेडिकल डिवाइस मॉनिटरिंग सेंटर- एमडीएमसी के तहत स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने कुल आठ पोस्टर प्रस्तुत किए। विजीक्वेस्ट- 2025 के दौरान टीएमयू मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एवम् एएमसी और एमडीएमसी के समन्वयक प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा की मौजूदगी रही। उल्लेखनीय है, ई-पोस्टर्स का मूल्यांकन देश के फार्माकोलॉजी विभाग के संकाय की ओर से किया गया। यह ई-पोस्टर प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में आयोजित हुई, जिसमें सभी श्रेणी के एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स के संग-संग एएमसी के संकाय कर्मचारी और पीजी/हाऊस सर्जन, एमबीबीएस स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया। समन्वयक प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा बताते हैं, टीएमयू के इन मेडिकल स्टुडेंट्स ने देश भर के 100 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।