भारत की महिला टीम न्यूजीलैंड से जीती तो सेफाइनल में पहुंच जाएगी

If India's women's team wins against New Zealand, they will reach the semi-finals

  • भारत को न्यूजीलैंड पर जीत के लिए सही टीम संयोजन के साथ उतरना होगा
  • न्यूजीलैंड की एमिलिया केर व डिवाइन से भारत को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक मौकों पर चूक अपने पिछले लगातार तीन मैच हार कर मौजूदा आईसीसी वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में मुश्किल में फंस चुकी है। भारत की महिला टीम को सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए अब बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई में खेला जाना वाला मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत यदि न्यूजीलैंड से जीतता है तो वह सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाला चौथा देश बन जाएगा। ऐसे में हार के साथ न्यूजीलैंड का मौजूदा संस्करण में अभियान खत्म हो जाएगा। भारत यदि न्यूजीलैंड से हारा तो उसे सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए यह आस करनी होगी वह इंग्लैंड से हार जाए। भारत को तब अंतिम चार में स्थान बनाने के लिए तब बांग्लादेश से अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम जिस तरह जीतते जीतते अपने पिछले तीनों मैच हारी है उससे उसकी मानसिक मजबूती को लेकर सवाल उठने लगने हैं। भारत को पिछले तीनों मैचों की हार को भुला कर अपना ध्यान पूरी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत और सिर्फ जीत पर लगाना होगा।यदि कहीं बारिश के चलते भारत का बृहस्पतिवार को यह मैच धुल गया तो बांग्लादेश से हारने के बावजूद वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा। नवी मुंबई की पिच में पिछले मैच में गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं दिखी थी। मुंबई में हाल ही में बेमौसमी बारिश दिखी और बृहस्पतिवार को भी शाम को यह फिर खेल में खलल डाल सकती है। दोनों देशों के बीच अब तक हुए मैचों में न्यूजीलैंड ने 34 और भारत ने 22 मैच जीते हैं।

भारत को न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ऑलराउंडर एमिलिया केर और शतक जड़ने वाली सोफी डिवाइन से चौकस रहना होगा। एमिलिया केर भले ही मौजूदा संस्करण में 5 मैचों में तीन पारियों में कुल 57 रन बनाए लेकिन वह भारत के खिलाफ पिछले सात मैचों में एक शतक सहित 428 रन बना चुकी हैं। भारत एमिलिया केर और सोफी डिवाइन को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने के लिए अपनी मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाने वाली ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के स्पिन के जादू पर निर्भर करेगा। दीप्ति गेंद को तेजी ये स्पिन कराती है और उनकी सीधी रहती गेंद बल्लेबाजों को चकमा दे उनका विकेट उड़ा ले जाती है।

भारत यदि न्यूजीलैंड से एक तरह का ‘क्वॉर्टर फाइनल’ मैच हारा तो फिर वह बुरी तरह अगर मगर में फंस जाएगा। और फिर उसकी किस्मत का फैसला अन्य मैचों के नतीजों पर जा टिकेगा। भारत के फिलहाल पांच मैचों में शुरू के दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत के बाद लगातार तीन हार से न्यूजीलैंड की तरह छह अंक हैं। भारत के हक में बात यह है कि वह अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते फिलहाल न्यूजीलैंड से उपर पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम बृहस्पतिवार को जीतती है और इंग्लैंड से हार जाती हे तो फिर उसे यह आस करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम भारत को हरा दे।भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाज उपकप्तान स्मृति मंधाना पांच मैचों में दो अर्द्धशतकों सहित 222 रन बनाकर सबसे उपर चल रही हैं। सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावत (186 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (141 रन),ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष सही वक्त पर अर्द्धशतक जड़ कर रंग में लौट आई हैं जबकि हरलीन कौर (5मैच, 169 रन) को बढ़िया आगाज को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। भारत की स्मृति, हरमनप्रीत, दीप्ति और ऋचा घोष को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्ट्रोक खेलने के लोभ से बचने के लिए भारत के महान वन डे कप्तानों में से महेंद्र सिंह की धोनी की तरह विकेट बचाए रख कर आखिरी ओवर तक ले जाने की रणनीति का अनुसरण करना होगा।

न्यूजीलैंड के लिए के लिए सोफी डिवाइन ने एक शतक और दो अर्द्बशतक सहित तीन पारियो में सबसे ज्यादा 260 रन बनाए और वह एमिलिया केर के साथ भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। न्यूजीलैंड की सूजी बेटस और ज्यॉजिया पिलमर के रूप में उसकी सलामी जोड़ी रनों के लिए जूझती नजर आई है। भारत की गेंदबाजी को अनुभवी और सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (13 विकेट), बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (8 विकेट), तेज गेदबाज क्रांति गौड़(6 विकेट), अमनजोत कौर(4 विकेट) की अगुआई में एक इकाई के रूप में गेंदबाजी करने की जरूरत है। भारत को यह तय करना होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद अहम मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की अपनी पुरानी रणनीति पर वापस लौटे या छह गेंदबाजों के साथ । भारत की गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दस ओवर में सटीक गेंदबाजी की थी। भारत जेमिमा रॉड्रिग्ज को एक फिर पांचवें नंबर पर बतौर बल्लेबाज उतारने की सोच सकता है।
मैच का समय : दोपहर बाद तीन बजे से