
मोहित त्यागी
असरानी कहते थे मंच पर रीटेक का एक मौका नहीं मिलेगा – अर्जुन कुमार
नई दिल्ली : करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विख्यात अभिनेता असरानी के निधन पर विश्व विख्यात लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला कमेटी के सभी पदाधिकारीयो के साथ श्रद्धांजलि दी।
महान अभिनेता असरानी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अर्जुन कुमार ने कहा फिल्म इंडस्टी में कामयाबी के शिखर पर स्थान बना चुके असरानी को जब हमने प्रभु श्री राम की लीला के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाने करने के लिए मुंबई में उनके निवास पर एप्रोच किया तो उनका कहना था लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में होने वाली लव कुश के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है बस यहां हजारों राम भक्तों के सामने किरदार करते हुए मुझे फिल्मों की शूटिंग की तरह रीटेक का एक भी मौका नहीं मिलेगा, अर्जुन कुमार बताते है इसी मीटिंग में उन्होंने हमारा यह अनुरोध स्वीकार किया और इसके बाद लीला मंच पर पांच बार लीला में अलग-अलग किरदार निभाए, उनके अनुसार असरानी इस कदर डाउन टू अर्थ थे कि लीला हमेशा लीला स्थल पर ही अन्य कलाकारों के साथ भोजन करते अपने किरदार की रिहर्सल होटल में करने के बाद भी दोपहर को ही लीला ग्राउंड आकर अपने किरदार की रिहर्सल करते। राम भक्तों में भी असरानी का क्रेज इस कदर था कि जिस दिन भी उनका रोल होता तो अपने प्रिय अभिनेता की एक झलक पाने के लिए राम भक्त ग्राउंड में शाम से जुटने शुरू हो जाते। अर्जुन कुमार कहते है असरानी कभी अपने स्ट्रगल के दिन नहीं भूले जब भी उनसे मेरी मुलाकात होती तो मुंबई में अपने स्ट्रगल के दिन बताया करते ।
*असरानी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था एक शो के लिए मैं जब लंदन गया हुआ था तो वहां मौजूद मीडिया पर्सन ने कहा आप रामलीला में भी काम करते है आप हमे अपने नारद मुनि किरदार का नारायण-नारायण संवाद सुनाए, असरानी ने कहा वरना तो मुझे हमेशा अंग्रेजों के जमाने के जेलर संवाद की ही फरमाइश होती थी उस वक्त मैने यह जाना प्रभु राम की लीला देश नहीं विश्व में भी लोकप्रिय है।
अर्जुन कुमार ने असरानी के निधन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ रामलीला जगत के लिए भी एक अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।