डासना क्षेत्र में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु पुलिस ने की मय शस्त्र फुट पेट्रोलिंग

Police carried out armed foot patrolling in Dasna area for women's safety and women's empowerment

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत जे. रविंदर गौड पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार धवल जयसवाल पुलिस उपायुक्त नगर जोन के निर्देशन में 22 अक्टूबर 2025 को प्रियाश्री पाल, सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी द्वारा थानाध्यक्ष वेव सिटी, थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक, मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा गोवर्धन पर्व के अवसर पर थाना वेव सिटी क्षेत्र के डासना क्षेत्र में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु फुट पेट्रोलिंग (मय शस्त्र) तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग एवं गश्त की गई।