आइकॉन राजन कुमार की अपील पर मजदूरों ने किया वोट डालने का वादा

Workers pledge to vote on Icon Rajan Kumar's appeal

6 नवंबर और 11 नवंबर को होना है बिहार विधानसभा चुनाव 2025

मुंगेर (बिहार) : इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन राजन कुमार ने मुंगेर के टेटीया बंबर में मजदूरों से मुलाकात की एवं उनसे 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान करने की अपील की। मजदूर काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने वोट डालने का वादा किया।

बिहार फिल्म एंड टेलीवीज़न आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष आइकॉन राजन कुमार ने कई इलाकों में मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये। बिहार चुनाव 2025 में आइकॉन राजन कुमार युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।

मजदूरों ने वोट डालने का संकल्प लिया और कहा कि पहले मतदान,फिर जलपान करेंगे हम।

उल्लेखनीय है कि आइकॉन राजन कुमार फिल्म ऐक्टर भी है और चार्ली चैपलिन द्वितीय के रूप में सारी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उनका उद्देश्य युवा वोटरों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है। मूल रूप से मुंगेर बिहार के रहने वाले हीरो राजन कुमार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। उनका लक्ष्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है।