स्मृति और प्रतीका के शतकों से भारत ने बनाए तीन विकेट पर 340 रन

Smriti and Pratika hit centuries as India made 340 for three

न्यूजीलैंड को जीत के लिए जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का संशोधित लक्ष्य

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना के मौजूदा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में जड़े अपने अपने पहले शतकों और जेमिमा राॉड्रिग्ज के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने नवी मुंबई में न्यूजीलैंड द्वारा अहम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर बारिश से आई बाधा के चलते भारत ने 49 ओवर में तीनविकेट पर 340 रन का पहाड़ का सा स्कोर खड़ा किया। जेमिमा राॉड्रिग्ज 55 गेंद खेल कर 11 चौकों की मदद से 75 तथा ऋचा घोष एक गेंद खेल कर एक चौके की बदौलत चार रन बनाकर अविजित रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर भारत की पारी की अंतिम पूर्व गेंद पर रॉजमेरी मायर की गेंद पर पॉइंट पर कार्सन को कैच थमा जब तीसरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुई तब भारत का 336 रन था। भारत ने 48 ओवर में जब दो विकेट पर 328रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा और तब जेमिमा रॉड्रिग्ज 51 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से 69 औा कप्तन हरमनप्रीत कौर दस गेंद खेल का एक चौके की मदद से दस रन बना क्रीज पर थीं। तेज गेंदबाज रॉजमेरी मेर (1/52), लेग स्पिनर एमिलिया केर (1/69) और मध्यम तेज गेंदबाज सूजी बेटस (1/40) न्यूजीलैंड की कामयाब गेंदबाज रहीं। बारिश के कारण करीब आधा घंटा खेल रुका और मैच को तब प्रति टीम 49-49 ओवर का कर दिया गया।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला।

स्मृति मंधाना ने अपना 114 वां अंतराष्ट्रीय वन डे मैच खेलते हुए अपना 14 वा वन डे अंतराष्ट्रीय शतक पूरा किया। अब स्मृति मंधाना वन डे अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (15 शतक) से रिकॉर्ड से मात्र एक शतक दूर है। स्मृति अतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में 34 अर्द्धशतक भी जड़ चुकी हैं। स्मृति मंधाना (5194 रन) महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सूजी बेटस (5088 रन) को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला ओपनर बन गई। प्रतीका प्रतीका रावल (122 रन, 134, दो छक्के, 13 चौके) ने अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट की 212 रन तथा खुद दूसरी बल्लेबाज के रूप में लेग स्पिनर एमिलिया केर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बदलू फील्डर हाना रो को लॉन्ग ऑफ पर कैच थमाने से पहले जेमिमा राॉड्रिग्ज के साथ 76 रन की भागीदारी कर भारत को बड़ा स्कोर करने में मदद की। स्मृति मंधाना (109 रन, 95 गेंद, चार छक्के, दस चौके ) न्यूजीलैंड की गेंदबाज सूजी बेटस की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिड विकेट पर लपकी गई और भारत ने अपना पहला विकेट 34 वें ओवर में 212 रन पर खोया। पारी के 40 वें ओवर में प्रतीका रावल (108) को तब जीवनदान मिला जब सूजी बेटस की गेंद पर लॉ्न्ग ऑन पर उनका कैच छूट गया तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 249 रन था। प्रतीका ने मध्यम मेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर के छठे और पारी के 38 वें ओवर की पहली गेंद ड्राइव कर पॉइंट पर एक रन ले 122 गेंद खेल कर 13 चौकों की मदद से अपना दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा किया। स्मृति ने पारी के 31 वे और मध्यम तेज गेंदबाज जेस केर के छठे ओवर की तीसरी गेंद को स्वीपर कवर पर ड्राइव कर 88 गेंद खेल तीन छक्कों और दस खेल छक्कों और चौकों की मदद से अपना 14 वां वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा किया और उनका मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप का यह पहला शतक है। प्रतीका रावल ने पारी के 23 वें और न्यूजीलैंड की मध्यम तेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद को ड्राइव कर एक लेकर 75गेंद खेल का सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इस ओवर में स्मृति ने दो चौके जड़े व इसमें भारत ने 11 रन जोड़े।