ग्रेटर नोएडा वेस्ट बंगाली एसोसिएशन ने की काली पूजा दीवाली के दिन

Greater Noida West Bengali Association organised Kali Puja on Diwali

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नोएडा एक्सटेंशन : दीवाली के दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट बंगाली एसोसिएशन (GNWBA) ने लगातार आठवें वर्ष काली पूजा का आयोजन किया।

पूजा सुपरटेक सोसाइटी के क्लब 2 में पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।

“हम पिछले आठ वर्षों से काली पूजा कर रहे हैं ताकि हमारे सदस्यों पर देवी मां का आशीर्वाद बना रहे,” संगठन के अध्यक्ष मनोज नियोगी ने कहा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यह प्रमुख बंगाली सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन नई पीढ़ी के बीच बंगाली परंपरा और संस्कृति को फैलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।