शैफाली और जेमिमा की तूफानी पारी व रेणुका के कहर से भारत सेमीफाइनल में

भारत ने बारबाडोस को दी सौ रन से शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज की दूसरे विकेट की 71 रन की तूफानी भागीदारी और रेणुका ठाकुर (4/10) की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में डे-नाइट मैच में बुुधवार को आधी राम के बाद सौ रन से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत के साथ तीन मैचों में चार अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। अनुभवी क्रिकेटर डियांड्रा डॉटिन को मलाल यह रह गया कि वह अपने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच में बारबाडोस को बड़ी हार से नहीं बचा पाई। भारत की रनों के लिहाज से दनादन क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

जेमिमा रॉड्रिक्स (नॉटआउट 56 रन, 46 गेंद, एक छक्का और छह चौके) की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (43 रन, 26 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 और दीप्ति शर्मा (नॉटआउट 34 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का मजबूत स्कोर बनाया। यस्तिका भाटिया की गैरमौजूदगी में जेमिमा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मिले मौके को खूब भुनाया। जब तक शैफाली दे दनादन कर रही तब तक जेमिमा उनका साथ निभाया। इन दोनों की 50 रन की भागीदारी में जेमिमा का योगदान मात्र 12 रन का रहा। भारत ने चार ओवर में 16 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर एक विकेट पर 76 रन से चार विकेट हो गया। शैफाली बदकिस्मती से जेमिमा के साथ एक रन चुराने के फेर में रनआउट हो गई । जेमिमा ने सही समय पर गियर बदला और अपनी 49वीं पारी में अपनी सातवां टी-20 अद्र्बशतक पूरा किया। भारत ने अंतिम पांच ओवरों 58 रन जोड़े। शैफाली यदि रनआउट न हुई होती तो रॉड्रिग्ज के साथ मिलकर ही भारत को और बड़े स्कोर तक पहुंचा देती। भारत की बल्लेबाजी की मजबूती का यह सुबूत है कि अनुभवी स्मृति मंधाना(1) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (0) के सस्ते में आउट हो जाने के बावजूद वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। बारबाडोस की तेज गेंदबाज, शणिका ब्रूस ने स्मृति को, शकीरा सेल्मन ने हरमनप्रीत कौर को आउट किया जबकि तानिया भाटिया(6)को ऑफ स्पिनर हीली मैथ्यूज की गेंद पर डॉटिन ने लपका।

तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर(4 /10) कहर बरपाते हुए बारबाडोस को 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 62 रन पर रोक कर भारत को बेहद आसान जीत दिलाई। रेणुका ने अपने शुरू के तीन ओवरों बारबाडोस की डियांड्रा डॉटिन(0), कप्तान हीली मैथ्यूज(9)और काइसिया नाइट (3) और आलिया एलिनी (0) के रूप में उसके चार विकेट मात्र 19 रन पर निकाल कर ऐसा बिखेरा कि वह बस किसी तरह अपने विकेट बचाती और क्रीज पर टिकने की कोशिश में ही नजर आई। बारबाडोस की दहाई के अंक में पहुंचाने वाली दो बल्लेबाज रही कायाशना नाइट(16) और शकीरा सेल्मन(नॉटआउट12) ही रही। कायशना ने अपनी पारी में एक और सेल्मन ने दो चौके जड़े। भारत के लिए मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक एक विकेट चटकाया।

रेणुका हैं झूलन का स्थान लेने को तैयार
मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद यही कारनामा बारबाडोस के खिलाफ भी दोहरा कर साबित किया वह आने वाले समय अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुकी झूलन गोस्वामी का भारत की शीर्ष तेज गेंदबाज के रूप में स्थान लेने को तैयार हैं। मिताली राज के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारत की इस जीत में उसकी अब तीनों फॉर्मेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने ज्यादातर बल्लेबाजी को भी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजी करा कर भविष्य के नए विकल्प तलाशने और मजबूत टीम बनाने के संकेत दिए।