टीएमयू डेंटल एल्युमिनाई डॉ. चैतन्य देव जैन बोले, जीवन में हार मानना कोई विकल्प नहीं

Giving up is not an option in life, says TMU Dental alumnus Dr. Chaitanya Dev Jain

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज में छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए दिया मंत्र, असफलताएं जीवन की रुकावटें नहीं, बल्कि हमें और ऊंचाइयों तक ले जाने वाली सीढ़ियां

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एल्युमिनाई डॉ. चैतन्य देव जैन ने कहा, बीमारी, मुश्किलें या असफलताएं जीवन की रुकावटें नहीं, बल्कि हमें और ऊंचाइयों तक ले जाने वाली सीढ़ियां हैं। हालात चाहे जितने भी कठिन हों, हार मानना विकल्प नहीं होना चाहिए। डॉ. चैतन्य तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और एल्युमिनाई रिलेशन सेल- एआरसी की ओर से आयोजित एल्युमिनाई सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। एल्युमिनाई डॉ. चैतन्य देव ने तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर से 2012 में बीडीएस, जबकि 2016 में एमडीएस की उपधि प्राप्त की है। अंत में डॉ. चैतन्य देव जैन की टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन से शिष्टाचार मुलाकात भी हुईं। कुलाधिपति, जीवीसी और ईडी ने डॉ. देव को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया।

डेंटल कॉलेज के एल्युमिनाई डॉ. देव ने डेंटल स्टुडेंट्स को डेंटल की आधुनिक तकनीकों और क्लिनिकल प्रैक्टिसेज़ की चुनौतियों से भी रूबरू कराया। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में कैंसर से लड़ाई के समय के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है, डॉ. देव बागपत में बतौर डिप्टी सीएमओ के पद को सुशोभित कर रहे हैं। इस मौके पर वाइस प्राचार्या डॉ. अंकिता जैन और एआरसी के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ माथुर भी मौजूद रहे। डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तांगडे ने कहा, डॉ. चैतन्य देव जैन सरीखे एल्युमिनाई पर हमें नाज़ है। टीएमयू केवल शिक्षा देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां स्टुडेंट्स को जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है। इस मौके पर डॉ. सौभाग्य अग्रवाल, डॉ. जैनुल के संग-संग डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।