श्रेयस अय्यर का पसलियों में चोट के बाद सिडनी में अस्पताल में चल रह है इलाज

Shreyas Iyer is undergoing treatment at a hospital in Sydney after suffering a rib injury

श्रेयस की हालत स्थिर, अस्पताल से कब मिलेगी छुट्टी फिलहाल तय नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की वन डे क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस सिडनी में हर्षित राणा की गेंद पर अलेक्स कैरी का कैच लेते समय पसलियों में चोट (तिल्ली में घाव) के चलते फिलहाल सिडनी में अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। श्रेयस की हालत स्थिर है और उन्हें कब अस्पताल से छुट्टी मिलेगी इसका कोई समय नियत नहीं है लेकिन गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनकी स्थिति पर कड़ी नजर जा रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कैरी का कैच लपकते हुए पसलियों में बाएं चोट आ गई थी। तब श्रेयस को अस्पताल ले जाकर उनकी चोट का और आकलन किया गया। फिलहाल श्रेयस की चोट का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं।

श्रेयस अय्यर को कैरी का कैच लपकने की कोशिश में आई चोट के बाद अस्तपाल ले जाया गया अैर वह फिर मैच में आगे खेलने नहीं लौटे। बीसीसीआई के वक्तव्य में कहा गया , ‘ मेडिकेल टीम श्रेयस की चोट का और आकलन करने के लिए उन्हें अस्पताल ले गई थी और अब तक यह तय नहीं है कि वह कब से फिर खेलना शुरू करेंगे। बीसीसीआई की मेडिकेल टीम का एक सदस्य श्रेयस के साथ सिडनी में ही और लेकिन भारत की वन डे टीम के अन्य सदस्य ऑस्ट्रेलिया से रविवार को भारत के लिए रवाना हो गए।

भारत की वन डे टीम के जो सदस्य टी 20 टीम का भी हिस्सा हैं वे बुधवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज के पहले मैच के लिए केनबरा रवाना हो गए। भारत की टी 20 का पहला अभ्यास सत्र सोमवार को शुरू हुआ। भारत ने शुरू के दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे मैच नौ विकेट से जीता।

भारत की मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेलेगी और इसके बाद मेलबर्न और होबार्ट में खेलेगी। श्रेयस भारत की टी 20 क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैँ भारत अब मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से अगली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेलेगी।