छठ पर्व पर हुआ विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स का शुभारंभ

Vishal Enterprises Films launched on the occasion of Chhath festival

फिल्म निर्माण के साथ ही कंपनी करेगी खरीद,वितरण का कार्य

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गोरखपुर : महापर्व छठ के पावन अवसर पर ऑडियो – वीडियो एवं फिल्म निर्माण व खरीद,वितरण कंपनी ” विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स ” का शुभारंभ किया गया। छठ पूजा म्यूजिक वीडियो रिलीज के साथ ही कंपनी के यूट्यूब चैनल का श्रीगणेश हुआ एवं अन्य के रिलीज़ की तैयारी जोर – शोर से जारी हैं।कंपनी के सीईओ निर्माता सुदामा पाल हैं।जबकि, प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी अभिनेता सूरज सम्राट की हैं।वहीं जनसंपर्क कार्यकारी युधिष्ठिर महतो हैं।

बता दें कि कंपनी का मुख्य कार्यालय गोरखपुर में हैं।लेकिन, अन्य मुख्य राज्यों में भी कंपनी के कार्यालय होंगे।वर्तमान में मुंबई और गोरखपुर से कार्य की जायेगी।विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म, वेब सीरीज, म्यूजिक एलबम और लघु फिल्म आदि का निर्माण व खरीद वितरण करेगी।साथ ही फिल्मों के राइट्स भी खरीदेगी।वहीं प्री – अप्रूवल देकर एग्रीमेंट के साथ अन्य निर्माताओं को जोड़ने का कार्य भी कंपनी करेगी।

ज्ञात रहें कि आगामी माह नवंबर में जल्दी ही एक साथ कई फिल्मों का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू की जाएगी।कंपनी डिजिटल राइट्स अपने पास रखेगी और सैटेलाइट लाइट्स टीवी चैनल्स को देगी।प्री – एग्रीमेंट व अप्रूवल वाले प्रोजेक्ट्स में कहानी, कॉन्सेप्ट, कास्टिंग एवं अन्य टीम कंपनी के अनुसार तय होगी।निर्माताओं और कंपनी के बीच आपसी समझौता एवं शर्तों पर निर्माण व वितरण कार्य किया जायेगा।

सीईओ सुदामा पाल ने कहा कि मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी यह नई पहल हैं।जिसमें उत्तरप्रदेश सहित आस – पास के निर्माता निर्देशकों एवं कलाकारों को कंपनी मौका देगी।विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स का लक्ष्य बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करना हैं।सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट निर्माण व वितरण का कार्य कंपनी करेगी।

सुदामा पाल ने आगे कहा कि कंपनी का बिहार में भी ऑफिस होगा।उत्तरप्रदेश और बिहार की सब्सिडी पॉलिसी को भी ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माण का कार्य होगा।मनोरंजन के क्षेत्र में कंपनी को काफी आगे तक लेकर जाना हैं।बेहतर टीम बना कर काम किया जा रहा हैं।अभिनेता सूरज सम्राट का अनुभव कंपनी को आगे ले जाने में सहयोग करेगा।उनकी दर्जनों फिल्में सिनेमाघरों व टीवी चैनल्स के साथ ओटीटी पर रिलीज हैं।उनकी मेहनत और लगन कंपनी को स्थापित करने में कारगर साबित होगी।इनके पहचान का लाभ भी कंपनी को होगा।

अभिनेता सह कंपनी के प्रबंधक सूरज सम्राट ने बताया कि विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स के जुड़ना एक नया अनुभव हैं और उन्होंने सुदामा पाल को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी यह नई सोच एक अन्य बदलाव लाएगी।इस पहल से उत्तरप्रदेश सहित आस – पास के राज्यों के कलाकारों, निर्माता , निर्देशकों व अन्य को लाभ होगा।

सूरज सम्राट की रिलीज फिल्में अर्धांगिनी ,पावर ऑफ किन्नर ,तेरी दुल्हन सजाऊंगी ,हमदर्द ,5 बेटियां ,मोहब्बत रंग लाएगी एवं अन्य हैं।जिनमें से फिल्म मोहब्बत रंग लाएगी को उत्तरप्रदेश सरकार से सब्सिडी भी मिल चुकी हैं।इनकी आने वाली फिल्में दिल तुझको पुकारे , मांई के अँचरा ,सूरज ,हत्यारा ,राधिका ,अर्धांगिनी 2 एवं अन्य हैं।

विशाल एंटरप्राइजेज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिलहाल लगभग आधा दर्जन से ज्यादातर फिल्मों में सूरज सम्राट अभिनय करते दिखेंगे।हाल ही में रिलीज छठ गीत पिया छठी घाटे चली जी में सूरज सम्राट ने आवाज दी हैं एवं अभिनय भी किया हैं।इसमें आब्या दुबे,अदिति पांडेय एवं अन्य ने भी काम किया हैं।