द.अफ्रीका के लिए लिए हरमन, रुबिन व जुबेर ने जड़े अर्द्धशतक
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान द्वारा 83 रन देकर चटकाए चार विकेट की बदौलत भारत ए ने जॉर्डन बंधुंओ-हरमन और रुबिन तथा जुबेर हम्जा के अर्द्धशतकों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ए को बेंगलुरू में पहले चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैच में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(सीओई) में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पर बृहस्पतिवार को पहले दिन का खेल बंद तक पहली पारी में 85.2 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन रोक दिया। तब शेफी मोरकी चार रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन (71 रन,141 गेंद, आठ चौके) और जुबेर हम्जा (66 रन, 109 गेंद, एक छक्का, व चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन की भागीदारी कर मेहमान दक्षिण अफ्रीका ए को शुरुआती झटके के बाद भारत ‘ए’ के कप्तान ऋषभ पंत द्वारा बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(सीओई) में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पर संभाला।
जॉर्डन हरमन के साथ पारी का आगाज करने वाले लेसिगो सेनुकवाने (0 रन, 7 रन) भारत के तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज के दूसरे ओवर की पहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में स्लिप में आयुष म्हात्रे को कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट मात्र छह रन पर खो दिया। जब जॉर्डन हरमन का क्रीज पर साथ देने उतरे जुबेर हम्जा ने धैर्य से बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका ए की पारी को संभाला। लंच तक दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाए थे। तब जॉर्डन हरमन 42 और हम्जा 56 रन बनाकर खेल रहे। लंच के बाद हम्जा ने भारत ए के लंबे के तेज गेंदबाज गुरनुर बराड़ की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर निकलती गेंद को कट करने की कोशिश में भारत ए के कप्तान विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरा विकेट 138 रन पर खो दिया। भारत ए के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने 17 रन के भीतर पहले पहले कप्तान मरक्वेज एकरमैन(18 रन, 22 गेंद, 2 चौके) को बड़ा स्ट्रोक खेलने को मजबूार कर मानव सुतार के हाथों कैच कराया और दक्षिण अफ्रीका रने तीसरा विकेट 170 रन खो दिया जबकि जॉडन हरमन उनकी ऑफ स्टंप पर पड़ तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीड्ब्लयू आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट 187 पर खो दिया। दक्षिण अफ्रीका ए ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में 51 ओवर मेंचार विकेट 193 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ए ने लंच और चायकाल के बीच 83रन जोड़े और तीन विकेट खोए। भारत ए के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार ने चायकाल के बाद सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रिवाल्डो मूनसैमी (5रन, 18 गेंद, एक चौका) को आयुष बड़ोनी के हाथों पारी के 50 वे ओवर में कैच करा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन कर दिया। ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने खेल के आखिरी सत्र में रुबिन हरमन (54 रन, 87 गेंद,6 चौके) को बोल्ड कर उनकी और तियान वान वूरेन (46, 75 रन, एक छक्का, पांच चौके) की छठे विकेट की खतरनाक होती छठे विकेट की 72 रन की भागीदारी को तोड़ दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 269 कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में आठ रन और जुड़े थे कि प्रिनेलन सुब्रयान(1) को बोल्ड कर अपना पारी का चौथा विकेट चटकाया। तियान वूरेन ने बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार की गेंद को उड़ाने की कोशिश में देवदत्त पड्डीकल को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ने आठवां विकेट 289 रन पर खो दिया। लिथो सिपमाला ( 6रन, 16 गेंद, एक चौका) को 86 वे ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका ने नौवां विकेट 299 पर खो दिया और इसी के साथ पहल दिन का खेल बंद कर दिया गया।





