सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राजधानी कॉलेज और दिल्ली पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन

Rajdhani College and Delhi Police successfully organised 'Run for Unity' on the 150th birth anniversary of Sardar Patel

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी कॉलेज ने दिल्ली पुलिस (पश्चिमी जिला) के सहयोग से ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में देशभक्ति, उत्साह और एकता की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुई। जहां विद्यार्थियों ने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने और देश की आंतरिक सुरक्षा और सद्भाव में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। जनकपुरी स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और जोश से गूंज उठा।

इस दिन को और यादगार बनाने के लिए छात्रों और दिल्ली पुलिस अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया गया — जो विकास, शांति और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक रहा। इस प्रेरक आयोजन का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. दर्शन पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने राजधानी कॉलेज और दिल्ली पुलिस के बीच सहयोग को सराहते हुए युवाओं के चरित्र निर्माण में इसे एक सार्थक पहल बताया।

प्रो. अमित जैन (छात्र संघ सलाहकार) और डॉ. मीनू (संयोजिका, सांस्कृतिक समिति) ने कार्यक्रम के संयोजक के रुप मे सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही डॉ. मयूर तनेजा, डॉ. रितु पायल, डॉ. पियाली सेन घोष, डॉ. राघवेन्द्र सिंह तोमर, डॉ. मुकेश सैनी और डॉ. विनय बब्बर ने भी इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

राजधानी कॉलेज की विभिन्न सोसाइटी जैसे NSS, NCC, और NCWEB से लगभग 200 छात्र और छात्राओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना से प्रेरित यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट के प्रति अपनी जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को दृढ़ करने में सफल रहा।