यातायात माह का हुआ शुभारम्भ एवं गाजियाबाद पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

Traffic month was inaugurated and Ghaziabad police organised an awareness rally

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश शासन के आदेश एवं यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जो इस वर्ष भी 01 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 01 नवम्बर 2025 को यातायात माह का शुभारम्भ पुलिस लाइन्स, गाजियाबाद स्थित परेड ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) केशव कुमार चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/यातायात) आलोक प्रियदर्शी, कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता रैली पुलिस लाइन्स, गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर हापुड़ चुंगी से पुनः पुलिस लाइन्स में आकर सम्पन्न हुई। इस रैली में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों सहित कुल 120 यातायात पुलिस कर्मियों ने सहभागिता की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त-यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात, परिवहन विभाग के अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त-यातायात, सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी एवं समस्त यातायात निरीक्षकगण उपस्थित रहे।

रैली के उपरांत, यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हापुड़ चुंगी पर दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क 200 हेलमेट वितरित किए गए।

यातायात माह नवम्बर 2025 का प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करना तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। इस अवधि में यातायात पुलिस गाजियाबाद द्वारा विशेष टीमों का गठन कर व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आमजन, वाहन चालक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।