हरमनप्रीत की अगुआई में भारत की बेटियों ने हर-मन की साध पूरी कर जीता महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप

Under the leadership of Harmanpreet, India's daughters fulfilled their dream and won the Women's ODI Cricket World Cup

शैफाली व दीप्ति के कमाल से भारत ने फाइनल में दी द.अफ्रीका को शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारत की बेटियों ने हर-मन की साध पूरी करते हुए नवी मुंबई में 2025 का आईसीसी महिला क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप जीत नया इतिहास रच दिया। हर-मन की टीम के लिए हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी की मन से की दुआ कुबूल हो गई। किस्मत से खेलने का मौका पाने वाली शैफाली वर्मा की जोश के साथ होश दिखाते हुए 87 रन की बेहतरीन पारी के साथ बीच के ओवरों सही वक्त पर चटकाए सून लुज और मरिजान कैप के विकेट तथा सदाबहार अनुभवी अनुभवी दीप्ति शर्मा के बेहतरीन अर्द्धशतक व गेंद से ‘पंजे’ की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में रविवार को 52 रन से हरा कर पहली बार वन डे क्रिकेट विश्व कप खिताब जीत लिया। दीप्ति शर्मा कुल सबसे ज्यादा 22 विकेट व 215 रन बनाकर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। भारत मिताली राज की कप्तानी में पहली बार सेंचुरियन में 2005 में फाइनल में पहुंच कर ऑस्ट्रेलिया से 97 और फिर 2017 में उनकी ही कप्तानी में लंदन में रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से मात्र 9 रन से हार कर खिताब जीतने से चूक गया। तीसरी बार फाइनल में पहुंची हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को अपने घर में नवी मुंबई में अपने दर्शकों के सामने कप्तान लॉरा वुल्फर्ट के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पर यह यादगार जीत अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा गई।

फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (87 रन, 78 गेंद, दो छक्के,सात चौके) की पहले विकेट के लिए उपकप्तान स्मृति मंधाना (45 रन, 58 गेंद, 8 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी तथा दीप्ति शर्मा (58 रन, 58 गेंद,एक छक्का और तीन चौके) और विस्फोटक ऋचा घोष (34 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ छठे विकेट की 47 रन की तेज भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए।

जवाब में कप्तान सलामी बल्लेबाज लॉरा वुल्फर्ट (101 रन, 98 गेंद, एक छक्का,11 चौके) दूसरे छोर से विकेट के पतझड़ के बीच अकेले ही संघर्ष कर जमाए शतक के बावजूद दक्षिण अअफ्रीका की टीम 45.3ओवर में 246 रन पर आउट होकर मैच हार गई। सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली कप्तान वुल्फर्ट पारी के 42 वें की पहली गेंद पर भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज दीप्ति शर्मा (5/39)की गेंद को उड़ाने की कोशिश में अमनजोत कौर को कैच थमा उनका तीसरा शिकार बनी और दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट 220 पर खोया तो दक्षिण अफ्रीका की हार बस औपचारिकता ही रह गई। दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले विकेटकीपर सिनालो जफा (16) को राधा यादव के हाथों के कैच कराया और फिर एनारी ड्रेकसन (35रन, 37 गेंद,दो छक्के, एक चौका) को यॉर्कर पर बोल्ड कर उनकी और वुल्फर्ट की छठे विकेट की 61 रन की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा। दीप्ति ने इसके बाद वुल्फर्ट के रूप में अपना तीसरा विकेट चटकाने के बाद चोल ट्रायेन (9 रन, 8 गेंद, एक चौका) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और नडाइन क्लार्क (18 रन, 19 गेंद 3 चौके) को कप्तान हरमनप्रीत के के हाथों एक्सट्रा कवर में कैच करा अपना पांचवां फाइनल का पांचवां विकेट ले भारत को वन डे विश्व कप चैंपियन बना दिया। लॉरा वुलफर्ट और तजमिन ब्रिटज ने दक्षिण अफ्रीका की पारी का तेज आगाज कर 51 रन जोड़े थे कि तभी भारत की अमनजोत कौर ने मिडऑफ से सीध्रे से ब्रिटज (23 रन, 35 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) को रनआउट कर दोनों की पहले विकेट की 51 रन की भागीदारी को तोड़ा। एंकी बॉश (0 रन, 6 गेंद) ने भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी की हवा में धीमी मिडल लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 62 रन पर खो दिया। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने सधी हुई गेंदबाजी की और उनका पहला स्पैल 5-0-18-0 । शैफाली के पहले ओवर की दूसरी और पारी के 21 वें ओवर की दूसरी कोण बनाती गेंद कुछ रुक कर आई गेंद को लूज सूनने लेग साइड में खेलने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा बैठी और इसी के साथ वुल्फर्ट और उनकी खतरनाक होती 52रन की भागीदारी टूट गई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 114 हो गया। मेरिजान कैप ( 4 रन, 5 गेंद ) पारी के 23 वें शैफाली के दूसरे ओवर की मिडल और लेग स्टंप पर पड़ कर लेग की ओर घूमी पहली ही गेंद को फ्लिक करने गई औृार गंद उनके बल्ले का हल्का किनरा ले विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में जा समाई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 123 रन हो गया। सिनालो जफा( 16 रन, 29 गेंद, एक चौका) पारी के 30 वें व ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के छठे ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट मिड विकेट पर राधा यादव को कैच थमा बैठी और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 148 रन पर खो दिया। राधा यादव का और पारी का 32 वां ओवर सबसे महंगा आवर रहा इसमें आिखरी दो गेंद पर ड्रेकसन ने छक्के जड़े और इस ओवर तक दोनों टीमें का स्कार 173 रन हो गया। इसके बाद तो राधा यादव की स्पिन के आगे दक्षिण अफ्रीका ढेर हो गई।
इससे पूर्व दीप्ति भारत की पारी की अंतिम गेंद पर तेज रन की कोशिश में रनआउट हुई जबकि ऋचा घोष पारी के अंतिम पूर्व ओवर की अंतिम गें द पर में दक्षिण अफ्रीका की सबसे कामयाब तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका (3/58) पर एर्नी ड्रेकसन के हाथों जब डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर छठी बल्लेबाज के रूप में 292 रन के स्कोर पर लपकी गईं। दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर ने अपने दस ओवर में 47 रन देकर भारत की कप्तान हरमनप्रीत का विकेट लिया जबकि चोल ट्रयोन ने सात ओवर में 46 रन देकर स्मृति मंधाना का विकेट लिया।उपकप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने जोश के साथ होश दिखाते हुए शतकीय भागीदारी की। स्मृति मंधाना ने पारी के 18 वें दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर चोल ट्रायोन के पहले ओवर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर जरा बाहर निकलती चौथी गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर सिनोलो जफा को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 104 पर खोया। शैफाली ने इसी ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल कर एक रन लेकर 49 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से अपना तीन बरस में पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अर्द्धशतक पूरा किया। शेफाली वर्मा(56) पारी के 21 वें और लेग स्पिन लूज सुन के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को स्लॉग स्वीप करने गई गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली लेकिन डीप मिड विकेट पर बॉश ने कैच छोड़ा तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 114 रन था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज ने लूज की गेंद पर एक्सट्रा कवर में पारी का पहला चौका जड़ा। शैफाली वर्मा ( 87)ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की लेग स्टंप पर कोण बनाती गेंद को मिड ऑफ के उपर से उड़ाने की कोशिश में सुन कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट पारी के 28 वें ओवर में 166 रन पर खो दिया। शैफाली ने आउट होने से पहले जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर जेमिमा का साथ उतरीं। खाका के अगले ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर होती गेंद को जेमिमा रॉड्रिग्ज(24 रन, 37 गेंद, एक चौका) को उसकी पिच पर पहुंचे बिना ड्राइव करने की कोशिश में कवर में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फर्ट को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट 171 रन पर खो दिया। खाका ने पांच रन के भीतर दो विकेट लेकर भारत की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ( 20 रन, 29 गेंद, 2 चौके) अच्छा आगाज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नकुलुलेको मलाबा की गेंद को क्षेत्ररक्षकों के बीच से निकलने की कोशिश में चूकी और बोल्ड हो गई और भारत ने चौथा विकेट 223 रन पर खो दिया। हरमनप्रीत ने आउट होने से पहले दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। अमनजोत कौर (12 रन, 14 गेंद, एक चौका ) ने पारी के 44 वें व नडइान क्लार्क के ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 245 रन पर खो दिया। ऋचा घो ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जोड़ अपना खाता खोलने के साथ भारत को 250 के पार पहुंचाया।